24 C
en

Basti: बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के चित्र के सामने पेशाब करने के मामले में बसपा नेताओं ने डीएम व एसपी को सौंपा ज्ञापन



Basti: बस्ती जनपद के थाना-पैकोलिया अन्तर्गत बाउण्ड्री वाल पर देश के संविधान निर्माता बाबा साहब डा० भीमराव अम्बेडकर का चित्र बना हुआ है। जिस पर स्लोगन साफ-साफ लिखा है कि शिक्षा व शेरनी का दूध है जो पियेगा वही दहाड़ेगा। लेकिन देश के रक्षक व प्रशासन के महत्वपूर्ण अंग सिपाही की वर्दी में संलग्न चित्र पर पेशाब करता हुआ दिख रहा है जिससे साफ जाहिर होता है कि वर्दीधारी की मानसिकता दूषित है। जिसके चलते वह ऐसे महान संविधान निर्माता बाबा साहब डा० भीमराव अम्बेडकर के चित्र पर पेशाब कर रहा है जो इस देश के लिए बहुत ही निन्दनीय व घृणित कार्य है। इस घटना को गंभीरता से लेते हुए उक्त के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही किया जाय। इस घटना से बाबा साहब के अनुयायियों में बहुत ही रोष व्याप्त है। अगर इस घटना को गंभीरता से नहीं लिया गया तो हम लोग धरना / प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। मामले में बसपा जिलाध्यक्ष सहित अन्य लोगों ने वर्दीदारी के इस कुकृत्य को संज्ञान में लेकर वर्दीधारी पुलिस के विरूद्ध कठोर से कठोर कार्यवाही करने की मांग की है।

Older Posts
Newer Posts

Post a Comment

 


https://www.facebook.com/share/p/1FkqBEzeX4/