24 C
en

मानवता की मिसाल: सड़क हादसे में घायल राजकीय पशु बारहसिंगा का युवाओं ने किया सुरक्षित रेस्क्यू



बस्ती:  जनपद के पटेल चौक के समीप देर शाम एक अज्ञात वाहन की चपेट में आने से राजकीय पशु बारहसिंगा गंभीर रूप से घायल हो गया। इस हादसे के बाद स्थानीय युवाओं ने सजगता दिखाते हुए न केवल उसकी जान बचाई, बल्कि वन विभाग की मदद से उसे सुरक्षित रेस्क्यू भी कराया।

पटेल चौक के पास अचानक एक बारहसिंगा सड़क पर आ गया और तेज रफ्तार वाहन की चपेट में आने से लहूलुहान होकर गिर पड़ा। घटना की सूचना मिलते ही क्षेत्र के ओमकार चौधरी और उनके मित्र तुरंत मौके पर पहुंचे ।

वन्यजीव को तड़पता देख युवाओं ने बिना समय गंवाए स्थानीय पशु चिकित्सक राम प्रसाद चौधरी को फोन किया और प्राथमिक उपचार की व्यवस्था की ।

घायल बारहसिंगा काफी डरा हुआ था, जिसके कारण उसे काबू में करना चुनौतीपूर्ण था । युवाओं ने इसकी सूचना तत्काल वन विभाग की टीम को दी। वन विभाग के कर्मियों के पहुंचने तक युवाओं की टोली ने उसे सुरक्षित घेरे में रखा ताकि वह दोबारा सड़क पर जाकर किसी अन्य दुर्घटना का शिकार न हो जाए ।

वन विभाग की टीम के एसआई अजय सिंह चौहान, सोनू उपाध्याय आदि ने मौके पर पहुंचकर काफी मशक्कत और धैर्यपूर्ण प्रयास के बाद बारहसिंगा पर काबू पाया और बारहसिंगा का निरीक्षण कर उसे वाहन के जरिए सुरक्षित स्थान पर भेज दिया ।

इस रेस्क्यू ऑपरेशन में मुख्य रूप से ओमकार चौधरी, अवनीश पांडेय, शुभम चौधरी, सूरज कुमार, राजकपूर, सोनू एवं अन्य स्थानीय निवासियों का सराहनीय सहयोग रहा ।

Older Posts
Newer Posts

Post a Comment

 


https://www.facebook.com/share/p/1FkqBEzeX4/