पंडित चतुर्भुज तिवारी विमला देवी इंटर कॉलेज एवं रिपब्लिक नर्सरी स्कूल में खेल महोत्सव का हुआ समापन
बस्ती: पंडित चतुर्भुज तिवारी विमला देवी इंटर कॉलेज एवं रिपब्लिक नर्सरी स्कूल में कल से आयोजित हुए दो दिवसीय खेल महोत्सव का आज समापन हुआ। इस खेल महोत्सव के संयोजक ने बताया कि इस खेल महोत्सव में देश के परंपरागत खेलों के साथ-साथ आधुनिक खेलों का भी समावेश किया गया था जिसमें विद्यालय के विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया।
परंपरागत खेलों में जहां विद्यालय के द्वारा कबड्डी, वालीबाल, फुटबॉल, खो-खो, दौड़ लंबीकूद ,ऊंची कूद जैसे खेल खिलाए गए वहीं आधुनिक खेलों में रस्सी खींच, बैलेंस गेम, रिंग गेम, बैडमिंटन, बाधा दौड़,पेंसिल गेम आदि खेल बच्चों द्वारा खेले गये । खेल महोत्सव के समापन के अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक अनिल कुमार तिवारी ने कहा कि विद्यालय बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु कटिबंध है I उन्होंने कहा कि विद्यालय में बच्चों के शैक्षिक, बौद्धिक, मानसिक, शारीरिक और सांस्कृतिक विकास पर सदैव ध्यान दिया जाता रहा है और दिया जाता रहेगा I विद्यालय समय-समय पर बच्चों के पठन -पाठन के साथ- साथ खेल, शैक्षिक भ्रमण, सांस्कृतिक कार्यक्रम करता रहा है जिससे उनका सर्वांगीण विकास हो सके।
विद्यालय के प्रधानाचार्य राजेश कुमार मिश्रा ने कहा कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क रहता है, इसलिए बच्चों के लिए विद्यालय समय समय पर खेल का आयोजन करता रहता है और बच्चों को भी प्रतिदिन शारीरिक खेल खेलने चाहिए जिससे शरीर स्वस्थ रहे I इस खेल में मनीष ,आकृति ओझा, श्रुति मिश्रा, विजयलक्ष्मी पांडे, सुप्रिया मौर्य, शिवानी , आकांक्षा, अर्पिता, शिवाय ,शान खान, शाद खान ,अदिति ,आशी मौर्य, शिवांश पांडे ,प्रथमेश मिश्रा, प्रशांत मिश्रा, निधि चौधरी, उज्ज्वल , आन्या,कौशिकी विश्वकर्मा, खुशी वर्मा , पल्लवी, तलत फातिमा, सृष्टि, आराध्य मिश्र रोशनी, काव्या आदि बहुत से विद्यार्थियों ने प्रतिभाग़ किया I इस अवसर पर राघवेंद्र पाठक ,रमेश चंद्र उपाध्याय, प्रशांत वर्मा, राम पूजन, प्रेम सागर मौर्य ,प्रमोद शर्मा, दिव्या शर्मा, ईशान्वी सिंह, विशाल ,बृजेश, अखिलेश तिवारी, सुनील वर्मा ,साधना, सुमन, संध्या प्रजापति, रूपा, प्रियंका पांडे, सुप्रिया आदि शिक्षक गणों की देखरेख में बच्चों ने दोनों दिन प्रसन्नता से खेल खेला ।





Post a Comment