भारतीय संस्कृति को संरक्षित, प्रचारित कर, मास्टर शिव, नव नौनिहालों एवं युवाओं के भागीरथी - राणा दिनेश प्रताप सिंह
बस्ती: स्वदेशी व्यापार मेला के सांस्कृतिक प्रतियोगिता के ग्रैंड फिनाले का श्री गणेश मुख्य अतिथि राणा दिनेश प्रताप सिंह,अतिथि, राज्य ललित कला अकादमी सदस्य,डॉ० नवीन श्रीवास्तव, राकेश पांडे, डॉ० भक्ति नारायण वरिष्ठ अभिनेता बालमुकुंद आकाश, दुर्गेश सोनी, अविनाश श्रीवास्तव, अभिषेक श्रीवास्तव, के द्वारा दीप प्रज्वल करके हुआ । उन्होंने बताया कि अपनी वशिष्ठ नगर में एक से एक प्रतिभा के धनी कलाकार है जिनको निरंतर निखारने का और उनकी उपज का काम मास्टर शिवा कर रहे हैं उनके नए उपज, प्रशिक्षण से कलाकारों में भारतीय संस्कृति और लोक संस्कृति के प्रति बढ़ रहा आकर्षण
कार्यक्रम आयोजक निखिल तिवारी ने सभी प्रतिभागियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए। भविष्य में और नए बड़े मंच के पटल पर अपनी कला प्रदर्शन का मौका मिलेगा
निर्णायक मंडल मास्टर शिव ने बताया कि प्रतिभागियों की क्षमता एवं कुशलता के द्वारा ही समान और प्रतिष्ठा मिली हैं । बॉलीवुड मेकअप आर्टिस्ट कविता श्रीवास्तव द्वारा बच्चों को प्रशस्ति पत्र मे नृत्य जूनियर वर्ग में अरिहंत प्रथम,प्रिषा द्वितीय, अदविक गौतम तृतीय स्थान नृत्य सीनियर वर्ग में रवि त्रिपाठी प्रथम, संजना द्वितीय, माही, तृतीय स्थान, आदित्य सोनकर को ऐतिहासिक परफॉर्मेंस के लिए विशेष सम्मान ,गायन में ,प्रिंस प्रथम,हर्ष द्वितीय मॉडलिंग में अंजली पांडे, दिविषा ,प्रथम हर्ष सोनी द्वितीय, जीशान खान तृतीय स्थान , चित्रकला में आश्विका विशेष सम्मान, प्रतिभागियों में,अनुष्का डोलाई, सूरज, , स्प्रिशा श्रीवास्तव, अरनव सोनी, उत्कर्ष शुक्ला, पाखी, आयना नूर, रश्मिका, स्प्रित, रितिक ,अनुराग ,
सिमरन, पलक श्रेयांश माही, नंदिनी, श्रेयांशी ,अक्षत ,शगुन , प्रीति, परिराज, आदित्य राव,संदीप प्रतिभा किया। इस अवसर पर कृष्णा,विशेष श्रीवास्तव, नदीम सिद्दीकी, राजकुमारी सोनी, इंद्रेश यादव, इमरान ,अभिषेक तिवारी, अजीत, रोमित, रंजीत,एवम अभिभावक गढ़ एवं तमाम दर्शक उपस्थित रहे।


Post a Comment