Basti News: स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कप्तानगंज के इंदिरा भवन पर फहराया गया तिंरगा
Basti: आज पूरा देश आजादी का 78वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया जा रहा है स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कप्तानगंज के इंदिरा भवन (Indira Bhawan) पर गुरुवार को मंडलीय सड़क सुरक्षा समिति के सदस्य प्रमोद ओझा ने ध्वजारोहण किया। जो फोरलेन से गुजरने वाले लोगों के लिए आकर्षक का केंद्र रहा। जो जिंदल फ्लैग फाउंडेशन आफ इंडिया की प्रेरणा से लगाया गया है।
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कप्तानगंज के सभी सरकारी एवं गैर सरकारी शिक्षण संस्थानों पर जिम्मेदारों की ओर से ध्वजारोहण किया गया। कप्तानगंज के पिकौरा सानी स्थित इंदिरा भवन से कई राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय एनजीओ के संचालन के साथ समाज में कुछ बेहतर करने की दिशा में लोगों को प्रेरित किया जाता है। जहां जिंदल फ्लैट फाउंडेशन की प्रेरणा से स्वनिर्मित राष्ट्रीय ध्वज भी लगाया गया है। जो इंदिरा भवन दिव्यता को प्रदर्शित करता है।
इंदिरा भवन कप्तानगंज पर अनेकों पर्वो पर विभिन्न तरीके से कार्यक्रम होता रहता है। शिक्षाविद् रहे स्वर्गीय हरिहर प्रसाद पांडे के इंदिरा भवन पर जिंदल फ्लैग फाउंडेशन ऑफ इंडिया की प्रेरणा से राज्यसभा सांसद नई दिल्ली के निजी सचिव रहे अजय पांडे के प्रयास से इंदिरा भवन पर फहराया गया तिरंगा जिले का किसी समाजिक संस्था का सबसे ऊंचा और आकर्षक बताया जा रहा है।
इस दौरान दिनेश विश्वकर्मा, भाजपा मंडल अध्यक्ष गौरव मणि त्रिपाठी, रवि तिवारी, अजय प्रजापति, अजय मोदनवाल, भीम चौधरी, दीपेंद्र गुप्ता, राम आशीष, बुद्धि सागर सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
Post a Comment