स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर सेवा समर्पण भाव परिवार ट्रस्ट रक्तदान शिविर का किया गया आयोजन
बस्ती: स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर सेवा समर्पण भाव परिवार ट्रस्ट द्वारा केशवपुर कार्यालय पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें बस्ती चैरिटेबल ब्लड बैंक की सहभागिता रही। जिसमें दान दाताओं द्वारा तेरह यूनिट ब्लड प्रदान किया गया। कार्यक्रम में संस्था के अध्यक्ष दिलीप पांडेय जी के द्वारा आए हुए मेहमानों का संस्था की तरफ से स्मृति चिन्ह व अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। एक सवाल का जवाब देते हुए पांडेय ने बताया कि संस्था हर वर्ष इस तरह का कार्यक्रम आयोजित करने के साथ ही कई सामाजिक कार्य करती है, संस्था का मुख्य कार्य मानसिक रूप से विक्षिप्त, लोगों की, मूक-बधिरों की,व जरूरतमंद लोगों की सेवा के लिए कृतसंकल्प है। कार्यक्रम में, प्रदीप पाण्डेय समाजसेवी राष्ट्रीय सचिव युवा शाखा पत्रकार वेलफेयर एसोसिएशन, सामाजिक कार्यकर्ता अवधेश कुमार चतुर्वेदी,मुनाकर पांडेय, हर्षित चतुर्वेदी, शक्ति शरन उपाध्याय, प्रधान, सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे।
Post a Comment