04d
37.78 C
Mau
Wednesday, July 23, 2021

उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष चंद्रिका प्रसाद सिंह ने जनपद के गैर मान्यता प्राप्त विद्यालयों की सूची भेजकर की कार्यवाही की मांग



बस्ती: उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष  चंद्रिका प्रसाद सिंह के द्वारा चलाए जा रहे गैर मान्यता विद्यालयों के बंद करने के अभियान को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री और बेसिक शिक्षा के महानिदेशक को रजिस्टर्ड डाक द्वारा जनपद के  378 विद्यालयों की सूची भेजी गई तथा पत्र के माध्यम से मांग लिया गया कि गैर मान्यता विद्यालयों की जांच करा कर तथा बिना मानक के मान्यता प्राप्त कर चुके विद्यालयों की जांच आदि के बाद उनको निरस्त करते हुए उन पर वैधानिक कार्रवाई सहित एक लाख का जुर्माना आदि लगाने की कार्रवाई की जाए ।


जिला मंत्री बालकृष्ण ओझा ने बताया कि अभी तक जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ,उप जिलाधिकारी रुधौली को पत्र व विद्यालयों  की सूची सौंप दी गई है यदि हमारी मांगे मानी नहीं गई तो आने वाले कुछ दिनों में शिक्षक अपने विद्यालय को बचाने व विभाग के खिलाफ अपना मोर्चा खोलेगी और धरना प्रदर्शन करते हुए अधिकारियों की मिली भगत से चल रहे गैर मान्यता विद्यालयों को बंद करने का पूरा प्रयास करेगा।

आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत आयोजित किया गया युवा संवाद
परिषदीय विद्यालयों का हर स्तर पर हो रहा कायाकल्प- अनूप कुमार
हिन्दू मुश्किल एकता की मिसाल है यूपी का यह गाँव, जहाँ मुस्लिम नहीं हिन्दू बैठाते हैं ताजिया This village of UP is an example of Hindu difficult unity, where Hindus, not Muslims, make Tazia sit

Post a Comment