24 C
en

Ballia: विहिप के 60 वर्ष पूरे होने पर जिलाध्यक्ष ने आंकड़े के साथ गिनाई उपलब्धि

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के दिन विहिप मनाएगा 60वा वर्षगांठ*

*श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के दिन विश्व हिंदू परिषद की हुई थी स्थापना*

*नौ लाख से ज्यादा लोगों की विहिप ने कराई घर वापसी: मंगल देव चौबे*

बलिया। श्री कृष्ण जन्माष्टमी के दिन विश्व हिंदू परिषद के 60 वर्ष पूरे होने पर बीजेपी जिले में धूमधाम से 60वा वर्ष गांठ मनाएगा। वही नगर के एक धर्मशाला में 30 अगस्त को व्यापक स्तर पर विश्व हिंदू सम्मेलन आयोजित करेगा। यह बातें श्री कृष्ण जन्माष्टमी की पूर्व संध्या पर रविवार को हरपुर मिड्ढी स्थित आवास पर विहिप के प्रांतीय सह मंत्री मंगलदेव चौबे प्रेसवार्ता के दौरान कही। 

कहाकि  अब तक 40 लाख से अधिक भाई बहनों को धर्म परिवर्तन से बचाया गया है तथा पूरे भारत में नौ लाख से ज्यादा हिंदू भाइयों बहनों को स्वधर्म में वापस लाया गया हैं। राजस्थान के ब्यावर परियोजना में लगभग एक लाख मुस्लिम धर्मांतरित हिंदुओं को घर वापस लाया गया है। इसके अलावा बांसवाड़ा में भी 300 से ज्यादा विद्यालय, 20 छात्रावास और 100 से अधिक संस्कार केंद्रों के माध्यम से ईसाई बन चुके पचास हजार हिंदुओं को घर वापस लाया गया है। यहां पिछले 15 सालों में एक भी हिंदू ईसाई नहीं बना। बताया कि 31 प्रांतों के 93 स्थानों पर 840 संस्कार शालाएं संचलित है। बताया कि सामाजिक एकता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से जातिगत विभाजन को कम करने और हिंदू समाज में एकता स्थापित करने के लिए अभियान चलाना चाहिए। बताया कि सन् 1964 में भगवान श्री कृष्ण जन्माष्टमी के दिन विहिप की स्थापना हुई थी, निरंतर प्रयास से आज परिषद लगातार अपने लक्ष्य के प्रति बेहतन परिणामों के साथ अग्रसर है। कहाकि आगामी 30 अगस्त को नगर के अग्रवाल धर्मशाला में विश्व हिंदू परिषद सम्मेलन आयोजित करेगा। जिसमें जनपद के 11 प्रखंडों के पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे। इस मौके पर विहिप के विभाग मंत्री विवेकानंद पांडेय, प्रान्त मीडिया प्रभारी अजय श्रीवास्तव, कृष्णा साहू, जिला मंत्री भानु तिवारी आदि मौजूद रहे।
Older Posts
Newer Posts

Post a Comment