व्रती महिलाओं के मार्ग पर बिछी रेड कार्पेट व पुष्पों की पंखुड़िया
वकील अहमद सिद्दीकी
बस्ती: महिलाओं ने संतान के दीर्घायु एवं सुख-समृद्धि के लिए पूरे आस्था के साथ हलषष्ठी का व्रत रखा तथा व्रती महिलाओं ने अपने अपने गाँव के पोखरे व तालाबों पर समूह में पहुंचकर छठ माता कथा सुनी और पूजन अर्चन किया । गांधीनगर वार्ड में नंगे पांव चलकर पोखरे तक जाने वाली सभी व्रती महिलाओं के लिए रेड कार्पेट व पुष्पों की पंखुड़ियां बिछाई गईं।
रविवार को व्रती महिलाओं ने बनकटी नगर पंचायत गांधीनगर, चन्द्रनगर व अंबेडकर नगर वार्डों समेत विकास खंड क्षेत्र के पक्कवा बाजार,बरहुआ, डेल्हापार,दौलतपुर,खोरिया,रामपुर रेवटी आदि गांवों व वार्डों के मंदिरों पोखरों व दरवाजों पर जगह जगह सगरी बनाकर माताओं ने टोली के साथ पूरे विधि विधान से शिव-पार्वती की पूजा-अर्चना की। बाद में तीन्नी चावल से बनी खिचड़ी, चौराई का साग व दही से बना प्रसाद ग्रहण कर उपवास तोड़ा । बनकटी के गांधी नगर वार्ड में सभासद शबनम बानो के द्वारा मुहल्ले से पोखरे तक जाने वाले मार्ग पर करीब तीन सौ मीटर दूरी तक रेड कार्पेट बिछा कर तथा पुष्प की पंखुड़िया बिखेर कर व्रती महिलाओं का स्वागत किया ।
Post a Comment