24 C
en

Ballia: मिलावटखोरी के खिलाफ खाद्य विभाग की टीम ने फलाहार सामग्रियों के 15 नमूने लिये


बलिया। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन के सचल दल ने नवरात्र अभियान के तहत सोमवार को बेल्थरारोड, बैरिया, रसड़ा, छितौनी रसड़ा, ब्रम्हस्थान रसड़ा, रोशन शाह बाबा मजार रसड़ा में खाद्य पदार्थ की दुकानों पर छापेमारी की। इस दैरान मूंगफली, किसमिस, छोहाड़ा, साबुदाना, मखाना, लचीदाना, मिश्रित दूध, सिंघाड़ा का आटा के कुल 15 नमूने लिये। 

मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी दिनेश कुमार राय के नेतृत्व में निकली सचल टीम ने सभी नमूनों को सम्बंधित दुकानदारों के समक्ष सील बंद किया। खाद्य पदार्थ बेचने दुकानदारों को बेस्ट बिफोर मैन्युफैक्चरिंग डेट आदि लिखी हुई गुणवत्तापूर्ण सामग्री बेचनें के निर्देश दिये। सचल दल में खाद्य सुरक्षा अधिकारी ओम प्रकाश यादव, अनिल कुमार, अखिलेश कुमार मौर्य, राकेश कुमार, प्रमोद कुमार थे।

पैक सामग्रियों पर बेस्ट बिफोर मैन्युफैक्चरिंग डेट अवश्य देखे

सहायक आयुक्त द्वितीय वेद प्रकाश मिश्रा ने  सावधानी बरतते हुए कहा की फलाहार की पैक सामग्रियों को क्रय करते समय उस पर अंकित बेस्ट बिफोर मैन्युफैक्चरिंग डेट अवश्य देख ले।
Older Posts
Newer Posts

Post a Comment

 


https://www.facebook.com/share/p/1FkqBEzeX4/