24 C
en

Ballia: सड़क हादसे में बिहार के 29 जवान घायल पहुंचे एसपी


बलिया: बिहार स्पेशल आर्म्स पुलिस 18 वी बटालियन  की E कंपनी दिनांक 29 अक्टूबर 2024 को शांति व्यवस्था ड्यूटी दीपावली,छठ के लिए डेहरी आंसून रोहतास से प्राइवेट बस से सीवान बिहार के लिए जा रही थी कि आज दिनांक 30 अक्टूबर को थाना बैरिया क्षेत्रान्तर्गत समय करीब 12:30 बजे रात चांद दियर पेट्रोल पंप के पास अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई । जिससे 29 जवान घायल हो गए है जिसमें से 10 जवानों को उपचार हेतु सदर अस्पताल बलिया रेफर कर दिया गया है शेष 19 जवानों का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनवर्षा बैरिया में चल रहा है । सभी की स्थिति सामान्य बतायी जा रही है। पुलिस अधीक्षक बलिया द्वारा उपचाररत जवानों से तथा संबंधित डॉक्टर से जिला अस्पताल में मौके पर जाकर वार्ता की गई है तथा मदद मरीज भी लगा दिए गए हैं।
Older Posts
Newer Posts

Post a Comment

 


https://www.facebook.com/share/p/1FkqBEzeX4/