Basti News: आज निकलेगी आस्था के महापर्व की भव्य ज्योति यात्रा, जाने क्या रहेगी खासियत
यूपी: बस्ती जनपद के कंपनी बाग स्थित शिव मंदिर से आज शाम आस्था का महापर्व भव्य ज्योति यात्रा निकाली जाएगी। ज्योति यात्रा के आयोजक जनपद के वरिष्ठ समाज सेवी कमल सेन ने कहा कि पिछले कई वर्षों से विजयदशमी के दिन भव्य ज्योति यात्रा निकली जा रही है। जिसमें ग्रामीण व शहरी अंचलों से बड़ी संख्या में जगत जननी मां दुर्गा के भक्त शामिल होते है। हर बार की तरह इस बार भी भगवान श्री राम श्री कृष्णा के साथ ही कई अन्य मनोहर झांकी निकाली जाएगी तथा इसके साथ ही साथ भव्य गंगा आरती का आयोजन किया गया है। ज्योति यात्रा से प्रत्येक वर्ष हजारों की संख्या में लोग जुड़ रहे हैं कंपनी बाग से शुरू होकर या ज्योति यात्रा गांधीनगर तक जाती है जगह-जगह लोग ज्योति यात्रा में शामिल आकर्षक झांकियां को देखने के लिए खड़े रहते हैं विजयदशमी के अवसर पर निकलने वाली ज्योति यात्रा को लेकर जिला प्रशासन भी पूरी तरीके से अलर्ट है।
Post a Comment