24 C
en

मां सरघाट देवी मंदिर में पूजा करने गई महिला का एक अन्य महिला ने छीना गले का चैन



बस्ती: रुधौली थाना क्षेत्र के विंध्यवासिनी नगर वार्ड में स्थित मां सरघाट देवी मंदिर में अपने परिजनों के साथ बच्चे का मुंडन करवाने आई महिला के गले से चेन छीन कर एक दूसरे महिला फरार हो गई। ग्राम पंचायत बांसखोर की निवासी सुधा सिंह पत्नी उमाशंकर सिंह अपनी परिजनों के साथ सुबह 8 बजे बच्चों को मुण्डन संस्कार होने के उपरांत परिसर में स्थित मां सरघाट माता जी के मंदिर के गर्भ गृह में पूजा कर रही थी तभी पीछे से आई एक महिला ने गले का चैन छीन लिया। जब तक महिला कुछ समझ पाती और बाहर उसको देख पाती वहां से चोरी करने वाली महिला जा चुकी थी। जिसकी सूचना तत्काल परिजनों को देने के बाद सीसीटीवी फुटेज निकल गया और उसमें साफ-साफ देखा जा रहा है कि महिला पीछे से चेन छीन कर जा रही है। 

सूचना पर पहुंची रूधौली पुलिस ने भी वहां पर पहुंचकर संदिग्ध लोगो से पूछताछ की उसके अलावा वायरल वीडियो के आधार पर भी चैन छीनने वाली महिला का भी पता कर रही है।

Older Posts
Newer Posts

Post a Comment

 


https://www.facebook.com/share/p/1FkqBEzeX4/