Ballia: भाजपा नेता का सदन के सभी जनप्रतिनिधियों पर बड़ा कटाक्ष,सदनों की कार्यवाही गंवई महिलाओं की लड़ाई से भी बदतर
बलिया: भाजपा के बलिया से जिला उपाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह ने सदन के सभी जनप्रतिनिधियों पर सवाल खड़ा करते हुए अपने निजी फेसबुक अकाउंट पर बड़ा कटाक्ष किया है। सुरेंद्र सिंह लिखते है कि सदनों की कार्यवाही गंवई महिलाओं की लड़ाई से भी बदतर दिख रही है मै पूछना चाहता हु उन सदन के सभी जनप्रतिनिधियों से ,क्या बाबा साहब संविधान, गांव गरीब झुग्गी झोपड़ी में रहने वालों के लिए ही लिखा था सदन के जनप्रतिनिधियों के लिए नहीं लिखा था , सदन की कार्यवाही को देखकर बाबा साहब के साथ संविधान बनाने वाली पूरी समिति स्वर्ग में रो रही होंगी , अगर मेरी बातों से किसी की गरिमा को ठेस पहुंचा हो तो माफी चाहता हु !
Post a Comment