24 C
en

सपा ने आयोजित किया पी.डी.ए. चर्चा कार्यक्रम

 


बस्ती: PDA चर्चा कार्यक्रम के तहत आज दिनांक 27.01.2025  को जनपद-बस्ती के बस्ती सदर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत महरीपुर सेक्टर के गायघाट में जोन प्रभारी पवन यादव के  नेतृत्व में पीडीए पंचायत कर चर्चा की गयी । कार्यक्रम में समाजवादी पार्टी बस्ती के जिला उपाध्यक्ष श्री जावेद पिंडारीसदर विधानसभा के विधानसभा अध्यक्ष श्री मोहम्मद सलीम जी सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष जोखू लाल यादव नगर अध्यक्ष गनेशपुर मोहम्मद दाऊद जिला उपाध्यक्ष यूथ ब्रिगेड मोहम्मद हारिश जान मोहम्मद आदि सैकडों लोग उपस्थित रहे। इस मौके पर सभी लोगों ने पीडीए जनपंचायत में उपस्थित रहकर बीजेपी सरकार की ग़लत नीतियों एवं नाकामियों पर चर्चा किया तथा संविधान की रक्षा व बाबा साहेब के सम्मान को बचाने के लिए संकल्प लिया ।  इसी क्रम में कप्तानगंज  विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत फेरसहन में सेक्टर प्रभारी - श्री प्रकाश शर्मा के नेतृत्व में पीडीए पंचायत कर चर्चा की गयी । कार्यक्रम में कप्तानगंज विधायक श्री कवीन्द्र चौधरी जी जिला महासचिव - मो स्वाले जिला सचिव श्री संजय गौतम विधानसभा उपाध्यक्ष डॉ वीरेंद्र यादव आदि उपस्थित रहे। 

Older Posts
Newer Posts

Post a Comment