24 C
en

Basti News: श्रीराम सहाय सिंह कन्या महाविद्यालय की छात्राओं को मिला ,खिल उठे चेहरे



बस्ती: श्रीराम सहाय सिंह कन्या महाविद्यालय, महरीपुर में एक भव्य समारोह में छात्राओं को टैबलेट वितरित किए गए। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में कॉलेज के प्रबंधक सत्य प्रकाश सिंह उपस्थित रहे, जिन्होंने अपने कर-कमलों से छात्राओं को टैबलेट प्रदान किए। इस कार्यक्रम में बीए की 85, बीएससी की 85, बीएड की 12 और बीकॉम की 5 छात्राओं को टैबलेट वितरित किए गए। यह पहल डिजिटल शिक्षा को बढ़ावा देने और छात्राओं को तकनीकी रूप से सशक्त बनाने के उद्देश्य से आयोजित की गई।



कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती की वंदना और दीप प्रज्वलन के साथ हुई। मुख्य अतिथि सत्य प्रकाश सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि टैबलेट वितरण से छात्राओं को आधुनिक शिक्षा तक पहुंच आसान होगी और वे डिजिटल युग में अपनी प्रतिभा को और निखार सकेंगी। उन्होंने छात्राओं को तकनीक का उपयोग जिम्मेदारी से करने और अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया। 



कॉलेज की प्राचार्या और नोडल अधिकारी डॉ. मनोज चतुर्वेदी ने इस पहल के लिए सरकार और कॉलेज प्रबंधन का आभार व्यक्त किया। उन्होंने बताया कि टैबलेट के माध्यम से छात्राएं ऑनलाइन संसाधनों, ई-लर्निंग और शोध कार्यों में प्रगति कर सकेंगी। यह कदम ग्रामीण क्षेत्र की छात्राओं के लिए विशेष रूप से महत्वपूर्ण है, जो अब वैश्विक मंच पर अपनी उपस्थिति दर्ज करा सकेंगी।



इस अवसर पर कॉलेज की शिक्षिका आशा सिंह, रजनी सिंह, मंजरी सिंह, डॉ. जय प्रकाश पाण्डेय, कृष्ण कुमार प्रजापति, नीरज त्रिपाठी, दुर्गेश शुक्ला, आशुतोष कुमार त्रिपाठी, कौशल कुमार और मोहम्मद तस्लीम सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। सभी ने छात्राओं को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। 


छात्राओं ने टैबलेट प्राप्त कर उत्साह व्यक्त किया और इसे अपनी पढ़ाई में एक महत्वपूर्ण साधन बताया। ।

Older Posts
Newer Posts

Post a Comment