Basti News: मेधा पार्टी के संस्थापक पूर्व आई.ए.एस. लक्ष्मीकांत शुक्ल की पुण्यतिथि पर लोगों ने किया नमन
बस्ती: भदेश्वर नाथ मंदिर परिसर में मेधा पार्टी के संस्थापक ब्रह्मलीन पूर्व आई.ए.एस. लक्ष्मीकांत शुक्ल की पुण्यतिथि पर श्रद्धाजंलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। केंद्रीय प्रवक्ता दीनदयाल तिवारी और छात्र संघ अध्यक्ष रूद्र आदर्श पाण्डेय के नेतृत्व में शिक्षा के कालाबाजारी, बाजारीकरण और कमीशनखोरी को समाप्त करने का संकल्प लिया गया
वक्ताओं ने कहा कि आज शिक्षा ज्ञान का माध्यम न रहकर कारोबार बन चुकी है। प्राइवेट स्कूल और कॉलेज फीस, ड्रेस, किताब और कोचिंग के नाम पर छात्रों व अभिभावकों का शोषण कर रहे हैं। बिना कोचिंग बच्चों को पढ़ाई समझ नहीं आ रही, परीक्षा में बैठने पर डर सता रहा है। शिक्षा अब शिक्षा नहीं, बल्कि व्यापार बन गई है।
मेधा पार्टी ने प्रमुख मांगें रखीं – सभी स्कूल और कॉलेज की फीस एक समान हो, हर वर्ष एडमिशन शुल्क और फीस वृद्धि बंद हो, किताबों व ड्रेस में बदलाव रोका जाए और शुल्क निर्धारित किया जाए। साथ ही ANM, GNM, फार्मेसी, इंजीनियरिंग व स्नातक-परास्नातक कोर्स की बढ़ती फीस और बेरोजगारी पर भी चिंता जताई गई।
श्रद्धा सुमन अर्पित करने वालो में उमेश पाण्डेय मुन्ना, राहुल तिवारी, प्रमोद यादव, अंशू जयसवाल, अजीत पाण्डेय, गिरीश चन्द्र गिरी, जयप्रकाश गोस्वामी, छट्टू गिरी, ओंकार गिरी, रामललित, चन्द्रभान गिरी, उदयभान और चन्द्रशेखर गिरी सहित लोग मौजूद रहे।
Post a Comment