पुलिस लाइन में अधिकारी एवं व्यापारी संगोष्ठी का हुआ आयोजन
बस्ती: उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन बस्ती द्वारा पुलिस लाइन सभागार में अधिकारी एवं व्यापारी संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के आयोजक उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष जगदीश अग्रहरि ने बताया इस संगोष्ठी के आयोजन से पुलिस प्रशासन व व्यापारी समाज के बीच बेहतर तालमेल होगा और व्यापारी उत्पीड़न रुकेगा संगोष्ठी में मुख्य अतिथि जिला अधिकारी बस्ती रवीश गुप्ता ने कहा कि व्यापारी समाज देश की रीढ़ है देश को सबसे ज्यादा राजस्व व्यापारी समाज देता है और हमारा प्रयास रहता है व्यापारी समस्याओं का निराकरण त्वरित किया जाए
पुलिस अधीक्षक बस्ती अभिनंदन ने कहा कि शहर को रोड जाम की समस्या से मुक्त करना है जो कि व्यापारियों के सहयोग से संभव है आगे अभिनंदन ने अपील की व्यापारी समाज चोरी के सामानों की खरीदारी बगैर जांच के ना करें उन्होंने कहा कि शीघ्र ही थाने स्तर पर व्यापारी समस्याओं के निदान के लिए एक कमेटी व्यापारी और पुलिस के बीच गठन किया जाएगा अधिकारी गणों ने कार्यक्रम के संयोजक जगदीश अग्रहरि द्वारा पुलिस प्रशासन व व्यापारी के बीच बेहतर तालमेल की भूमिका के लिए सराहना की व सफल कार्यक्रम के लिए बधाई दिया इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक ओ पी सिंह, पुलिस क्षेत्र अधिकारी बस्ती सदर सत्येंद्र भूषण त्रिपाठी नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी अंगद गुप्ता, व्यापारी समाज से संत कुमार कसौधन, प्रमोद सिंह पप्पू, उमेश मद्धेशिया, शिव कुमार गुप्ता, देवांशु गुप्ता, अजीत अग्रहरी, सोनू गुप्ता, अर्जुन गुप्ता, अनिल निषाद , सुशील गुप्ता , पवन अग्रहरि, विकास गुप्ता, नीरज गुप्ता, संजय गुप्ता, संजय अग्रहरी, रविंद्र कश्यप, राधेश्याम जयसवाल, अरविंद चौधरी, वीरेंद्र बरनवाल, अंकुर मिश्रा, विनोद गुप्ता, जयप्रकाश सोनी सहित बड़ी संख्या में पूरे जनपद से उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन के पदाधिकारी एवं व्यापारी समाज के लोग उपस्थित रहे।
Post a Comment