14वें बस्ती मैराथन को लेकर हुई तैयारी बैठक, बनी रणनीति
बस्ती: नेशनल एसोसिएशन ऑफ यूथ द्वारा आयोजित 14वें बस्ती मैराथन की तैयारी के क्रम में शहर में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक का संचालन सुधांशु जी ने करते हुए मैराथन की भूमिका बताई। इसके बाद परिचय सत्र आयोजित हुआ। शाश्वत श्रीवास्तव ने अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम संयोजक काजी फरजान ने कार्यक्रम की रुपरेखा प्रस्तुत की, जबकि प्रबंध संयोजक रामप्रताप सिंह ने आगामी 5 अक्टूबर को होने वाले “संडे ऑन साइकिल” कार्यक्रम में सहभागिता का अनुरोध किया। ओंकार चौधरी ने कहा कि इस बार मैराथन को और बेहतर बनाने का संकल्प लिया गया है। सुनील यादव ने विद्यालयों से संपर्क बढ़ाने पर जोर देते हुए बड़ी संख्या में प्रतिभागियों की उपस्थिति की संभावना व्यक्त की। नवीन त्रिपाठी ने बताया कि बस्ती मैराथन अब बस्ती की पहचान बन चुका है और इस बार प्रतिभागी निःशुल्क भाग ले सकते हैं।योगेन्द्र शुक्ल ने विस्तृत कार्यक्रम रुपरेखा रखी।गोपेश पाल ने शुभकामनाएं दीं। रामानुजेन्द्र पाण्डेय ने लोगों को जोड़कर कार्यक्रम को सफल बनाने का आह्वान किया।स्वाति गौड़ ने जनसंपर्क को और मज़बूत करने की आवश्यकता पर बल दिया। अब्दुल हलीम ने कहा कि मैराथन युवाओं में अनुशासन का भाव विकसित कर रहा है। नेशनल एसोसिएशन ऑफ यूथ के अध्यक्ष भावेष पाण्डेय ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि बस्ती मैराथन अब बस्ती का सबसे बड़ा खेल उत्सव बन चुका है। इस वर्ष 19 अक्टूबर को इसका भव्य आयोजन होगा। उन्होंने 5 अक्टूबर को “संडे ऑन साइकिल” कार्यक्रम में अधिक से अधिक लोगों से सहभागिता का भी आह्वान किया।


Post a Comment