24 C
en

फीनिक्स पब्लिक स्कूल दूधौरा बस्ती में अपोलो हॉस्पिटल के सहयोग से निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का हुआ आयोजन



बस्ती : फीनिक्स पब्लिक स्कूल, कैंपस-2, दूधौरा बस्ती में अपोलो हॉस्पिटल, बस्ती के संयुक्त तत्वावधान में निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं, अभिभावकों, स्टाफ सदस्यों एवं आस-पास के क्षेत्रों से आए लोगों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। लगभग 300 लोगों ने इस शिविर का लाभ उठाकर निःशुल्क स्वास्थ्य जांच, चिकित्सकीय परामर्श एवं दवाओं की सुविधा प्राप्त की।


कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के निदेशक डॉ. विनायक जायसवाल ने किया, जिन्होंने अपोलो हॉस्पिटल से पधारे चिकित्सकों की टीम का हार्दिक स्वागत किया और उनके प्रयासों की सराहना की।



विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम ने प्रतिभागियों को मौसमी और संक्रामक बीमारियों से बचाव के उपाय बताए। साथ ही संतुलित आहार, नियमित व्यायाम, स्वच्छता और स्वास्थ्य परीक्षण की महत्ता पर बल दिया। उन्होंने स्वस्थ जीवनशैली के लाभ और उसे अपनाने के सरल उपाय भी समझाए।


इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य  जे. डी. यादव, उप-प्रधानाचार्य निलेश पांडेय, तथा शिक्षकगण जी. एन. यादव, एन. एल. पाठक, अपूर्वा शुक्ला, निकेश आर्या, दिव्या जायसवाल, सोनाली सिंह, नैनिका श्रीवास्तव, खुशबू यादव, शुभम, कमलेश, अंजली, संध्या आदि उपस्थित रहे और कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग दिया।


विद्यालय प्रबंधन ने इस शिविर को समाज के लिए अत्यंत उपयोगी बताते हुए भविष्य में भी इस प्रकार के स्वास्थ्य एवं जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने का आश्वासन दिया।

Older Posts
Newer Posts

Post a Comment

 


https://www.facebook.com/share/p/1FkqBEzeX4/