24 C
en

Basti News: श्री शनैश्वर मंदिर, रौता चौराहा पर भव्य महाआरती का भव्य आयोजन आज शाम 5 बजे



बस्ती: नवरात्रि के पावन अवसर पर इस वर्ष भी परंपरानुसार भव्य महाआरती का आयोजन श्री शनैश्वर मंदिर, रौता चौराहा, वशिष्ठ नगर बस्ती में किया जा रहा है। यह आयोजन आज शाम 6 बजे से होगा। इससे पूर्व शाम 5 बजे से कन्या एवं शस्त्र पूजन का कार्यक्रम संपन्न होगा।



कार्यक्रम के संयोजक पं. सरोज कुमार मिश्र ‘बाबा’ ने बताया कि यह भव्य महाआरती लगातार 11वें वर्ष आयोजित की जा रही है। आयोजन में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के शामिल होने की संभावना है। श्रद्धालुओं से समय पर पहुँचने की अपील की गई है। मन्दिर के संरक्षक राघवेंद्र प्रताप सिंह ने सभी को नवरात्रि की शुभकामनाएं देते हुए सभी से महा आरती में पहुंचने की अपील है।

Older Posts
Newer Posts

Post a Comment