24 C
en

फ़ीनिक्स पब्लिक स्कूल दुधौरा बस्ती में नवरात्रि एवं डांडिया उत्सव का हुआ भव्य आयोजन



दिनांक : फ़ीनिक्स पब्लिक स्कूल, कैंपस-2, दुधौरा बस्ती में आज नवरात्रि एवं डांडिया उत्सव का भव्य आयोजन अत्यंत उत्साह और श्रद्धा के साथ सम्पन्न हुआ। विद्यालय परिसर को आकर्षक रंगोलियों, फूलों की झालरों और रंग-बिरंगी लाइटों से सजाया गया, जिसने पूरे वातावरण को उत्सवमय बना दिया।


कार्यक्रम का शुभारंभ माँ दुर्गा की नव–देवी वंदना एवं दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। इसके पश्चात विद्यार्थियों ने पारंपरिक परिधानों में विविध प्रस्तुतियाँ दीं। गरबा, डांडिया, समूह नृत्य और भक्तिपूर्ण गीतों ने सभी का मन मोह लिया। छोटे बच्चों का ‘नवरात्रि डांस ड्रामा’ और वरिष्ठ वर्ग का ‘डांडिया रास’ विशेष आकर्षण का केंद्र रहे। संगीत और ताल की लय पर दर्शक भी झूम उठे और लगातार तालियों की गड़गड़ाहट गूंजती रही।



इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक डॉ. विनायक जायसवाल, प्रधानाचार्य जे डी यादव,  उप-प्रधानाचार्य निलेश पांडेय, तथा शिक्षकगण – शुभम, कमलेश, गोरखनाथ यादव, दिव्या जायसवाल, नैनीका श्रीवास्तव, अंकुश पांडेय, एन. एल. पाठक, महेश पांडेय, निलेश आर्या, अनीता सिंह, सोनाली सिंह आदि की गरिमामयी उपस्थिति रही। सभी ने विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया और उनकी प्रतिभा की खुलकर प्रशंसा की।


निदेशक डॉ. विनायक जायसवाल ने अपने संबोधन में कहा कि – “इस प्रकार के आयोजन विद्यार्थियों में सांस्कृतिक मूल्यों के संरक्षण के साथ-साथ आत्मविश्वास, रचनात्मकता और सामूहिकता की भावना को विकसित करते हैं।”


विद्यालय परिवार ने इस अवसर पर सभी को नवरात्रि की शुभकामनाएँ दीं और यह विश्वास व्यक्त किया कि ऐसे सांस्कृतिक कार्यक्रम न केवल बच्चों की प्रतिभा को निखारते हैं, बल्कि उन्हें अपनी जड़ों से जोड़ते हुए समाज में सकारात्मकता, भाईचारे और ऊर्जा का संचार करते हैं।


कार्यक्रम का समापन सामूहिक आरती और देवी माँ के जयकारों के साथ हुआ। पूरे परिसर में भक्ति और उल्लास का वातावरण बना रहा।

Older Posts
Newer Posts

Post a Comment