24 C
en

बाइक सवारों ने मासूम को मारी टक्कर, मुकदमा दर्ज न होने पर डीआईजी बस्ती से लगाई न्याय की गुहार

 


बस्ती। मुंडेरवा थाना क्षेत्र के रामपुर पंचायत भवन के पास 4 सितम्बर को हुई सड़क दुर्घटना में एक मासूम गंभीर रूप से घायल हो गया। मिली जानकारी के अनुसार उर्मिला पत्नी कुलदीप का 13 वर्षीय पुत्र सुमित विद्यालय से घर लौट रहा था। इसी दौरान रामसूरत दो अन्य साथियों के साथ तेज रफ्तार मोटरसाइकिल से गुजर रहा था। आरोप है कि लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए बिना हॉर्न दिए उन्होंने बच्चे को टक्कर मार दी, जिससे सुमित गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल बच्चे का दाहिना हाथ टूट गया और शरीर में कई जगह चोटें आईं। दुर्घटना के बाद तीनों आरोपी मौके से फरार हो गए। परिजनों ने बच्चे को आनन-फानन में स्थानीय अस्पताल रामपुर पहुँचाया, जहाँ हालत गंभीर देख डॉक्टर ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

घटना की सूचना पाकर परिजन थाने पहुँचे, लेकिन स्थानीय पुलिस ने मुकदमा दर्ज नही किया।  पीड़िता उर्मिला का आरोप है कि स्थानीय दबाव के चलते थाने की पुलिस ने अब तक तक कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं की। मामले में पीड़िता ने पुलिस उपमहानिरीक्षक बस्ती को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है। परिजनों ने मांग की है कि दुर्घटना करने वाले बाइक सवार युवकों पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाए और मासूम को न्याय दिलाया जाए।

Older Posts
Newer Posts

Post a Comment

 


https://www.facebook.com/share/p/1FkqBEzeX4/