24 C
en

महादेवा डकैती कांड में नया मोड़ बड़े भाई और भतीजों पर लगा आरोप निकला फर्जी, शिकायतकर्ता गिरफ्तार




 वकील अहमद सिद्दीकी


 बस्ती: लालगंज थानाक्षेत्र के महादेवा कस्बे में कथित डकैती प्रकरण का खुलासा करते हुए पुलिस ने बड़ा कदम उठाया है। तीन दिन पूर्व दिनदहाड़े दुकान का ताला तोड़कर तीन सिंचाई मशीनें, एक टुल्लू पंप और करीब 50 हजार रुपये नगदी चोरी होने की सूचना देने वाला मामला जांच में पूरी तरह फर्जी निकला। पुलिस ने शिकायतकर्ता भरत मिलन यादव को गिरफ्तार कर झूठी सूचना देने के आरोप में न्यायालय भेज दिया है। रौतापार निवासी भरत मिलन यादव महादेवा कस्बे में हार्डवेयर की दुकान चलाते हैं। दुकान और पैतृक मकान को लेकर उनके बड़े भाई संत मिलन यादव के साथ दीवानी न्यायालय में मुकदमा चल रहा है। इसी विवाद के बीच 21 सितंबर को भरत मिलन ने पुलिस को तहरीर देकर अपने बड़े भाई संत मिलन और दो भतीजों लाल बहादुर व हरिओम पर दुकान में घुसकर डकैती करने का आरोप लगाया था।

शिकायत दर्ज होते ही लालगंज पुलिस ने आरोपितों को हिरासत में लेकर गहन पूछताछ की। जांच में स्पष्ट हुआ कि मामला आपसी जमीनी विवाद का है और कथित डकैती की कोई घटना घटित ही नहीं हुई। मात्र 48 घंटे के भीतर पुलिस ने फर्जीवाड़े का पर्दाफाश कर दिया।

संत मिलन यादव ने बताया कि महादेवा स्थित पैतृक मकान और दुकान में छोटे भाई भरत मिलन हिस्सा नहीं देना चाहते। वे रौतापार गांव की जमीन में हिस्सेदारी देकर मामला खत्म करना चाहते थे। इसका विरोध करने पर छोटे भाई ने उन्हें और बेटों को फर्जी डकैती केस में फंसाकर जेल भेजवाने की साजिश रची।

         थाना प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार ने बताया कि भरत मिलन द्वारा दी गई तहरीर पर डकैती का मामला दर्ज किया गया था। जांच में यह पूरी तरह झूठा साबित हुआ। फर्जी मुकदमा दर्ज कराने की नीयत से शिकायतकर्ता के खिलाफ झूठी सूचना देने का मुकदमा पंजीकृत कर मंगलवार को गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा गया है। उन्होंने कहा कि अन्य अफवाह फैलाने और झूठी शिकायतों में शामिल लोगों पर भी शीघ्र कार्रवाई की जाएगी।

Older Posts
Newer Posts

Post a Comment

 


https://www.facebook.com/share/p/1FkqBEzeX4/