24 C
en

कुदरहा में खुला 'तान्या श्रृंगार पैलेस', विवेक यादव ने किया उद्घाटन

 



कुदरहा, बस्ती: कुदरहा बाजार में अपनी व्यावसायिक सफलता के लिए प्रसिद्ध न्यू विशाल गारमेंट्स के मालिक अजय गुप्ता ने एक और नया प्रतिष्ठान 'तान्या श्रृंगार पैलेस' खोला है। इसका उद्घाटन शनिवार को कुदरहा प्रथम से जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी विवेक यादव विक्की ने फीता काटकर किया। यह नया प्रतिष्ठान कुदरहा बाजार की आर्थिक गतिविधियों को और गति देने का प्रतीक है।

विवेक यादव ने दीं शुभकामनाएं

उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद विवेक यादव ने अजय गुप्ता की लगातार सफलता पर खुशी जताई। उन्होंने अजय गुप्ता को एक प्रेरणादायक व्यवसायी बताया और उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। विवेक यादव समाजवादी छात्र सभा, बस्ती के जिला उपाध्यक्ष भी हैं।

सौंदर्य उत्पादों की मिलेगी विस्तृत रेंज

'तान्या श्रृंगार पैलेस' में सौंदर्य और श्रृंगार से संबंधित कई तरह के उत्पाद उपलब्ध होंगे, जिससे कुदरहा और आसपास के क्षेत्रों के लोगों को आसानी से गुणवत्तापूर्ण सामान मिल सकेगा। यह अजय गुप्ता के व्यापारिक साम्राज्य के विस्तार को दर्शाता है और उनकी व्यावसायिक सूझबूझ को भी साबित करता है। यह नया कदम स्थानीय बाजार में उत्साह का संचार करेगा और अजय गुप्ता की सफलता की कहानी को नई दिशा देगा।

Older Posts
Newer Posts

Post a Comment

 


https://www.facebook.com/share/p/1FkqBEzeX4/