24 C
en

सरस्वती विद्या मंदिर, रामबाग की जनपद स्तरीय स्कूल बैंड प्रतियोगिता में उत्कृष्ट उपलब्धि



बस्ती:  राजकीय इंटर कॉलेज, बस्ती में आयोजित जनपद स्तरीय स्कूल बैंड प्रतियोगिता-2025 में सरस्वती विद्या मंदिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, रामबाग, बस्ती ने बालक वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त कर विद्यालय एवं जनपद का गौरव बढ़ाया।


इस प्रतियोगिता का आयोजन दो वर्गों में किया गया — बालक वर्ग एवं बालिका वर्ग — जिनमें जनपद के विभिन्न विद्यालयों की टीमों ने सहभागिता की।


बालक वर्ग के परिणाम में प्रथम स्थान सरस्वती विद्या मंदिर, रामबाग, बस्ती, द्वितीय स्थान चौधरी त्रिवेणीराम इंटर कॉलेज कलवारी, तृतीय स्थान उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, आमा टिनीच रहा

बालिका वर्ग के परिणाम में प्रथम स्थान सरस्वती बालिका विद्या मंदिर, बस्ती, द्वितीय स्थान राजकीय कन्या इंटर कॉलेज, बस्ती



कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला विद्यालय निरीक्षक, बस्ती श्री जगदीश प्रसाद शुक्ल जी रहे, जिन्होंने सभी प्रतिभागी छात्र-छात्राओं के प्रदर्शन की सराहना की।

कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. विजय प्रकाश जी द्वारा की गई।


इस अवसर पर श्री राम चंद्र यादव जी ने निर्णायक की भूमिका निभाई।

साथ ही आचार्य सुधांशु सिंह, श्रीमती किरण त्रिपाठी सहित विद्यालय के सभी शिक्षकगण की उपस्थिति प्रतियोगिता की गरिमा को और भी बढ़ाने वाली रही।


इस प्रतियोगिता का आयोजन राजकीय इंटर कॉलेज, बस्ती द्वारा सफलतापूर्वक संपन्न कराया गया।


विद्यालय की इस उपलब्धि के लिए बैंड दल के प्रतिभागियों, प्रशिक्षकों, शिक्षकों एवं अभिभावकों को विद्यालय परिवार की ओर से हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की जाती हैं।


अब सरस्वती विद्या मंदिर, रामबाग की टीम राज्य स्तरीय स्कूल बैंड प्रतियोगिता में बस्ती जनपद का प्रतिनिधित्व करेगी, जो समस्त जनपदवासियों के लिए गौरव की बात है।


विद्यालय परिवार समस्त छात्र-छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना करता है एवं आगामी प्रतियोगिता के लिए उन्हें शुभकामनाएं देता है।

Older Posts
Newer Posts

Post a Comment