24 C
en

धूमधाम से सम्पन्न हुआ रोटरी क्लब बस्ती सेण्ट्रल का इन्स्टालेशन सेरेमनी





राजेश ओझा रोटरी क्लब बस्ती सेण्ट्रल के अगले अध्यक्ष घोषित

साहचर्य और मानवता से है रोटरी की पहचान- बालकृष्ण अग्रवाल

बस्ती, 05 अक्टूबर। रोटरी क्लब बस्ती सेन्ट्रल का चौथा इन्स्टालेशन सेरेमनी और अवार्ड फक्शन स्टेशन रोड स्थित एक होटल के सभागार में धूमधाम से सम्पन्न हुआ। अगले 2026-27 सत्र के लिये राजेश कुमार ओझा को क्लब का अध्यक्ष घोषित किया गया। इस अवसर पर शिक्षा, चिकित्सा, साहित्य, पत्रकारिता व समाजसेवा के क्षेत्र मे उत्कृष्ट योगदान देने वालों को सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि रो. बालकृष्ण अग्रवाल असिस्टेन्ट गवर्नर (डिस्ट्रिक्ट 3120) तथा विशिष्ट अतिथि जिला पर्यटन अधिकारी विकास नारायण, रोटरी क्लब गोरखपुर के अध्यक्ष रो. सतीश राय व अन्य गणमान्यों ने दीप जलाकर किया। मुख्य अतिथि ने अपने सम्बोधन में कहा कि रोटरी की पहचान साहचर्य और मानवता से है। ऐसे तमाम कार्य किये जाते हैं जो समाज के जरूरतंदों का जीवन स्तर ऊंचा उठाने एवं उनकी जीवन रक्षा से जुड़े होते हैं। रोटरी अपनी विशिष्टता के लिये दुनियाभर में जानी जाती है। उन्होने रोटरी को योगदान देने के लिये आम जनमानस का आवाह्न किया।

रो. सतीश राय व पर्यटन अधिकारी सतीश राय ने कहा रोटरी एक प्रोटोकाल के तहत कार्य करती है और समाजसेवा के क्षेत्र में उत्कृष्टता इसकी पहचान है। 2024-25 सत्र के अध्यक्ष वामिक मेराज ने मौजूदा सत्र के अध्यक्ष मनीष कुमार को कालर ट्रंसफर करते हुये शुभकामनायें दी, इसी कड़ी में सचिव डा. एलके पाण्डेय ने नये सत्र के सचिव कलीमुल्लाह खान को तथा कोषाध्यक्ष ने दिलीप कुमार गुप्ता को कालर ट्रांसफर किया। 2024-25 सत्र का अध्यक्षीय पुरस्कार वामिक मेराज, सचिव डा. एलके पाण्डेय व कोषाध्यक्ष मुनरूद्दीन की ओर से शिक्षा के क्षेत्र में प्रधानाचार्य बिहरा सतीश रंज सिंह, साहित्य के क्षेत्र में रहमान अली रहमान, खेल के क्षेत्र में रूदेन्दु विक्रम सिंह, हाईस्कूल टॉपर मो. माज, मो. अदनान कलीम खान, चिकित्सा क्षेत्र में डा. राजेश त्रिपाठी, डा. श्वेता तिवारी, डा. अंकित चतुर्वेदी, समाजसेवा के क्षेत्र में रेडक्रास सोसायटी के सतेन्द्र कुमार दूबे तथा तमाम पत्रकारों को सम्मानित किया गया।

डा. एलके पाण्डेय को बेस्ट रोटेरियन का अवार्ड मिला। मंडलाध्यक्ष 3120 के द्वारा क्लब को प्लेटिनम अवार्ड, सचिव को प्लेटिनम अवार्ड व अच्युत अग्रवाल को महाकुंभ यात्रियों को भोजन कराने के लिये व विभिन्न क्षेत्रों में कई अवार्ड दिये गये। कार्यक्रम का संचालन अभिप्रिया सिंह ने किया। इस अवसर पर रो. मयंक श्रीवास्तव, महेन्द्र सिंह, कौशल त्रिपाठी, रंजीत श्रीवास्तव, त्रिपुरारी शंकर श्रीवास्तव, सुबाष चन्द्र अग्रहरि, आदर्श अग्रवाल, गौरव तुलस्यान, नरेश अडाना, डा. विजयशंकर व तमाम गणमान्य उपस्थित रहे। अंत में अध्यक्ष मनीष सिंह ने सभी के प्रति आभार जताया।
Older Posts
Newer Posts

Post a Comment