हर्रैया में विधायक अजय सिंह के नेतृत्व में निकली भव्य "भारत एकता यात्रा"
लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर एकता और अखंडता का संदेश
हर्रैया (बस्ती)। लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर हर्रैया विधानसभा क्षेत्र में एकता और अखंडता का प्रतीक भव्य "भारत एकता यात्रा" निकाली गई। यह यात्रा झिल्ला चौराहा रजवापुर से प्रारंभ होकर चेफवा, मेढ़ाए और फरेंदा होते हुए सरदार पटेल चौक खमहरिया चौराहा तक लगभग 4 किमी की दूरी तय करते हुए निकाली गई।
इस विशाल यात्रा का नेतृत्व हर्रैया विधायक अजय सिंह ने किया। यात्रा में सैकड़ों कार्यकर्ताओं व नागरिकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और भारत माता के जयघोष के साथ एकता, सद्भाव और देशभक्ति का संदेश दिया।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से कृष्ण कुमार सिंह (ब्लॉक प्रमुख विक्रमजोत), शिरीष पांडेय (ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि परसरामपुर), अनन्त कृष्ण पांडेय, श्रवण तिवारी, राजदत्त शुक्ला, शिवकेसरी वर्मा, पटवारी चौधरी, संतोष सिंह, संजय सिंह, वीरू, राम ललित, विनोद गुप्ता, शोभा वर्मा, सोनू पांडेय, अरविन्द सिंह, विपनेश पांडेय, राम भवन वर्मा, प्रवीण निषाद, ओमप्रकाश चौहान, अमरपाल चौधरी, योगेन्द्र पटेल, तिलक्रम चौधरी, भरत लाल पटेल, अशोक वर्मा, संतराम वर्मा, रामचन्द्र निषाद, कन्हैया वर्मा, अमरनाथ सिंह, राम दीन मिश्र, शिवम पांडेय, राघवेंद्र सिंह, सलमान खान, मोनू सिंह, सूरज मिश्र, राजकिशोर वर्मा, कृष्ण कुमार वर्मा, गोविन्द चौधरी, अखिलेश पांडेय, और जय प्रकाश वर्मा सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
यात्रा के दौरान सरदार पटेल के विचारों और देश की एकता में उनके योगदान को याद किया गया। इस अवसर पर हरैया विधायक अजय सिंह ने कहा कि सरदार पटेल ने भारत को एक सूत्र में पिरोने का कार्य किया था, हमें उनके आदर्शों पर चलकर राष्ट्र निर्माण में योगदान देना चाहिए।

Post a Comment