बचपन प्ले स्कूल में पैरेंट टीचर मीटिंग का हुआ आयोजन, अभिभावकों ने शिक्षण व्यवस्था को जमकर सराहा
बस्ती: बस्ती जनपद के रंजीत चौराहा मालवीय रोड़ स्थित बचपन प्ले स्कूल में अभिभावक शिक्षक बैठक में अच्छी संख्या में अभिभावक उपस्थित रहे। इस दौरान अधिकतर अभिभावक स्कूल के गतिविधि एवं शिक्षण कार्य को लेकर काफी खुश दिखे व लोगों ने स्कूल प्रबंधन की सराहना की और कुछ अभिभावकों नें सुझाव भी दिए, स्कूल की शिक्षकाओं ने अभिभावको को कुछ सुझाव देते हुए कहा कि अभिभावक घर पर बच्चो समय एवं पढ़ाई के प्रति एक अच्छा माहौल दें, जिससे बच्चे बेहतर कर सकें, साथ बच्चों के पौष्टिक आहार को लेकर पर भी सुझाव दिया गया।
अभिभावक शिक्षक बैठक के दौरान प्रिंसिपल राधा मोदी व शिक्षिकाओं में ताहिरा, प्रीति, सृष्टि, तान्या, ममता, रिया, प्रतिभा, लता ,सपना, रामू और नीरज सहित अन्य स्टाफ उपस्थित रहे।

Post a Comment