आर.सी.सी. पब्लिक स्कूल में विज्ञान प्रदर्शनी का हुआ भव्य आयोजन
बस्ती: आर.सी.सी. पब्लिक स्कूल, बस्ती के प्रांगण में आज विज्ञान प्रदर्शनी का भव्य आयोजन किया गया। इस प्रदर्शनी में कक्षा 5 से कक्षा 12 तक के लगभग 400 छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रबंधक शैलेश चौधरी एवं उपप्रधानाचार्य विजय प्रकाश चौधरी ने सरस्वती माता की प्रतिमा एवं विद्यालय के संस्थापक स्व. श्री राम चरित्र चौधरी के चित्र पर माल्यार्पण कर किया।
छात्र-छात्राओं द्वारा विभिन्न वैज्ञानिक मॉडल एवं प्रोजेक्ट जैसे — यकृत का प्रारूप, प्रदूषण के कारण, हीमोडायलिसिस, ग्लोबल वार्मिंग, प्यूरिफिकेशन ऑफ वाटर, ब्रेन मॉडल, एलपीजी डिटेक्टर, स्मार्ट इरिगेशन, वाटर साइकिल, स्मार्ट सिटी, वर्किंग मॉडल ऑफ हार्ट, वेस्ट वाटर ट्रीटमेंट एंड ड्रिप इरिगेशन, कार्बन प्यूरिफिकेशन, डीएनए हेलिक्स मॉडल, चंद्रयान, विंड टरबाइन, इलेक्ट्रिक रोबोट आदि का प्रदर्शन किया गया।
इस प्रदर्शनी में आयुषी चतुर्वेदी, अदिति, रिया, एकता, महिमा, आयुषी वर्मा, परिकल्पना, रेनुका, अंशिका यादव, साक्षी, सृष्टि, अंजलि, आराध्या, कैनात, नैन्सी यादव, आंचल पटेल, आर्यन अब्दुल्ला, अंकुश पटेल, अमित कबीर, अमर, आदर्श, हेमंत, सोनाली यादव, जिनत, प्रतिभा, रिया अग्रहरि, ओम पांडेय, निखिल, सत्यम, आदिश्री, सेजल, विशाल कुमार, देवराज, हुसैन, नुमान, अविरल, अनमोल, चंदन, महक, मदीहा, अंशिका, शालू, दीपक, आध्यामनी, असिफ, वेदास शुक्ला, शनि, आयुष उपाध्याय आदि विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया।
कार्यक्रम में विद्यालय के प्रबंधक शैलेश चौधरी, उपप्रधानाचार्य विजय प्रकाश चौधरी, राज शुक्ला, अखिलेश यादव, आंचल मिश्रा, आदित्य पांडेय, अक्षय मिश्रा, शिवेंद्र पटेल, दीपक कुमार, संदीप, हिमांशी, रश्मि, महेश पांडेय सहित अन्य शिक्षकगण उपस्थित रहे।
सभी अतिथियों ने बच्चों के मॉडल देखकर उनकी सराहना की एवं उनके उत्साहवर्धन हेतु शुभकामनाएँ दीं।


Post a Comment