24 C
en

दिल्ली स्कूल ऑफ एक्सीलेंस, बस्ती में अभिभावक-शिक्षक बैठक सफलतापूर्वक सम्पन्न



बस्ती। दिल्ली स्कूल ऑफ एक्सीलेंस में आज अर्धवार्षिक परीक्षा सम्पन्न होने के उपरांत अभिभावक-शिक्षक बैठक (PTM) का आयोजन किया गया। इस अवसर पर अभिभावकों ने अपने बच्चों का परीक्षा परिणाम देखकर अत्यंत प्रसन्नता व्यक्त की। अधिकांश विद्यार्थियों के परिणाम में उल्लेखनीय प्रगति देखी गई।


अभिभावकों ने विद्यालय के शिक्षकों एवं प्रबंधक मंडल की सराहना करते हुए कहा कि “यह विद्यालय निरंतर उन्नति के शिखर की ओर अग्रसर है। यहां प्रत्येक विद्यार्थी पर व्यक्तिगत रूप से ध्यान दिया जाता है, विशेषकर उन छात्रों पर जो अपेक्षाकृत कमजोर हैं। शिक्षकों की सतत मेहनत और मार्गदर्शन से अब वे भी उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहे हैं।”


विद्यालय प्रबंधक जे.पी. सिंह ने भी अभिभावकों से भेंट कर विद्यार्थियों के समग्र विकास पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि विद्यालय का मुख्य उद्देश्य प्रत्येक छात्र के सर्वांगीण विकास को सुनिश्चित करना है।


इस अवसर पर प्रधानाचार्य श्री गोपाल त्रिपाठी तथा इनचार्जगण वेद प्रकाश सिंह, भूपेन्द्र त्रिपाठी, शिवेन्द्र त्रिपाठी,  हर्षिता पांडे, स्वाति सिंह,  दिनेश यादव एवं वंदना पांडे सहित सभी शिक्षकों ने अभिभावकों से मिलकर विद्यार्थियों के प्रदर्शन पर चर्चा की।

जिन विद्यार्थियों को अतिरिक्त मार्गदर्शन की आवश्यकता पाई गई, उनके लिए शिक्षकों को विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए गए। विद्यालय परिवार ने इस सफलता का श्रेय विद्यार्थियों की मेहनत, अभिभावकों के सहयोग और शिक्षकों की निष्ठा को दिया तथा सभी को हार्दिक बधाई दी।



Older Posts
Newer Posts

Post a Comment

 


https://www.facebook.com/share/p/1FkqBEzeX4/