टेट के सवाल को लेकर दिल्ली कूंच करेंगे शिक्षक, छात्रों ऑन लाइन हाजिरी नहीं लेंगे शिक्षक
संघ का जनपदीय अधिवेशन 26 दिसम्बर को, ब्लाक स्तरीय अधिवेशनों के नये तिथियों की घोषणा
बस्ती । शनिवार को उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष उदय शंकर शुक्ल की अध्यक्षता में प्रेस क्लब सभागार में शिक्षकों, संघ पदाधिकारियों की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में टेट समस्या के समाधान को लेकर आन्दोलनों की रणनीति और शिक्षकों, छात्रों की ऑन लाइन हाजिरी रोकने पर विचार किया गया।
संघ अध्यक्ष उदयशंकर शुक्ल ने कहा कि अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ राष्ट्रीय नेतृत्व के आवाहन पर आगामी 11 दिसम्बर को दिल्ली के जन्तर मन्तर पर विशाल धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया है। इसमें देश भर के शिक्षक हिस्सा लेंगे। कहा कि शिक्षकों, छात्रों की ऑन लाइन हाजिरी के सवालों को लेकर प्रदेश सरकार द्वारा एक कमेटी का गठन किया गया है। कमेटी की रिपोर्ट आने के बाद निर्णय लिया जायेगा। शिक्षक अभी छात्रों की उपस्थिति न करे।
उन्होेने शिक्षकों का आवाहन किया कि इस आन्दोलन में बस्ती की सर्वाधिक भागीदारी रहे। कहा कि ब्लाक स्तरीय अधिवेशन और पदाधिकरियों के निर्वाचन के बाद 26 दिसम्बर को जनपदीय अधिवेशन होगा। इसके पूर्व 4 दिसम्बर को जनपद स्तरीय बैठक होगी। बैठक में ब्लाक स्तरीय अधिवेशनों के नये तिथियों की घोषणा किया। बताया कि 18 नवम्बर को नगर क्षेत्र, 19 को गौर, 20 को रूधौली, 21 हर्रैया, 22 विक्रमजोत, 26 को बस्ती सदर, 27 बनकटी और 29 नवम्बर को बहादुरपुर और 1 दिसम्बर को साऊंघाट में अधिवेशन होंगे। इसी क्रम में जनपदीय अधिवेशन के लिये 4 दिसम्बर को प्रतिनिधियों की सूची जमा होगी, 5 को अनन्तिम प्रकाशन, 7 तक आपित्त, 8 को आपत्ति निस्तारण, डेलीगेट सूची का अंतिम प्रकाशन 22 को प्रेस क्लब पर नामांकन पत्र दाखिल होगा। 24 को नामांकन जांच, वापसी, 26 को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर अधिवेशन और पदाधिकारियों का चुनाव होगा।
बैठक में संघ के जिला मंत्री राघवेन्द्र प्रताप सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष महेश कुमार, उपाध्यक्ष आनन्द दूबे, कोषाध्यक्ष अभय सिंह यादव, जिला प्रवक्ता सूर्य प्रकाश शुक्ल, इन्द्रसेन मिश्र, रजनीश मिश्र, रीता शुक्ला, सरिता शुक्ला आदि ने विचार व्यक्त किया। कहा कि शिक्षकों की समस्याओं का हल एकजुटता से ही निकलेगा। सरकार आज भले ही शिक्षकों की मांगों के प्रति संवेदनशील नहीं है किन्तु उसे शिक्षकों की ताकत के आगे झुकना ही पड़ेगा।
प्रेस क्लब में आयोजित बैठक में मुख्य रूप से पटेश्वरी निषाद, ज्ञानदास चौधरी, ओम प्रकाश पाण्डेय, आनन्द, रामपाल चौधरी, सन्तोष शुक्ल, नरेन्द्र पाण्डेय, सतीश शंकर शुक्ल, मुक्तिनाथ वर्मा, रीता शुक्ला, सुरेन्द्र कुमार मिश्र, राजीव पाण्डेय, सुनील कुमार पाण्डेय, दिनेश कुमार वर्मा, वैभव प्रसाद, लालेन्द्र कन्नौजिया, रवीन्द्रनाथ, विनय कुमार के साथ ही अनेक संघ पदाधिकारी और शिक्षक शामिल रहे।


Post a Comment