24 C
en

गौर ब्लॉक के जोगिया में देव इंटरप्राइजेज का भव्य उद्घाटन, महंत गिरजेश दास जी महाराज ने किया शुभारंभ

 


बस्ती। जनपद बस्ती के गौर ब्लॉक अंतर्गत जोगिया गांव में देव इंटरप्राइजेज का भव्य शुभारंभ किया गया। उद्घाटन कार्यक्रम में दिगंबर अखाड़ा चित्रकूट बैठक पोखरा सरकार के महंत गिरजेश दास जी महाराज ने विधिवत फीता काटकर संस्थान का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि ऐसे उद्योग क्षेत्र में रोजगार के अवसर बढ़ाने के साथ-साथ स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी मजबूती प्रदान करते हैं।

कार्यक्रम में देव इंटरप्राइजेज के संचालक योगेश दुबे एवं देव कुमार दुबे सहित गौर ब्लॉक प्रमुख जटाशंकर शुक्ला विशेष रूप से उपस्थित रहे। ब्लॉक प्रमुख ने देव इंटरप्राइजेज के शुभारंभ पर संचालकों को बधाई देते हुए कहा कि यह पहल क्षेत्र के युवाओं के लिए लाभकारी सिद्ध होगी।

उद्घाटन समारोह में क्षेत्र के बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक, व्यापारी एवं ग्रामीण मौजूद रहे। सभी ने देव इंटरप्राइजेज की सफलता की कामना की और इसे क्षेत्र के विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया।

Older Posts
Newer Posts

Post a Comment

 


https://www.facebook.com/share/p/1FkqBEzeX4/