दिल्ली स्कूल ऑफ एक्सीलेंस में अप्रैल से JEE (Main) एवं NEET की विशेष तैयारी की ऐतिहासिक शुरुआत
बस्ती। शिक्षा के क्षेत्र में निरंतर नवाचार और उत्कृष्ट परिणामों के लिए पहचाने जाने वाले दिल्ली स्कूल ऑफ एक्सीलेंस में आगामी अप्रैल माह से कक्षा 9 से 12 तक के विद्यार्थियों के लिए एक विशेष शैक्षणिक पहल की शुरुआत की जा रही है। इस पहल के अंतर्गत विद्यालय में नियमित Academic पाठ्यक्रम के साथ-साथ JEE (Main) एवं NEET जैसी प्रतिष्ठित राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगी परीक्षाओं की सुदृढ़, व्यवस्थित एवं लक्ष्य-आधारित तैयारी कराई जाएगी।
इस महत्वाकांक्षी योजना के अंतर्गत ऐलेन इंस्टीट्यूट के सहयोग से कोटा के अनुभवी, समर्पित एवं उत्कृष्ट परिणाम देने वाले शिक्षकों की विशेषज्ञ टीम विद्यालय में नियमित रूप से अध्यापन करेगी। यह शिक्षकों की टीम विगत कई वर्षों से JEE एवं NEET परीक्षाओं में निरंतर श्रेष्ठ परिणाम देती आ रही है तथा देशभर में अनेक सफल इंजीनियरों और चिकित्सकों के निर्माण में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा चुकी है।
विद्यालय प्रबंधन का मानना है कि इस नई व्यवस्था से विद्यार्थियों को विद्यालय स्तर पर ही कोटा जैसी गुणवत्तापूर्ण तैयारी, प्रतिस्पर्धात्मक वातावरण, कॉन्सेप्ट-आधारित शिक्षण, नियमित अभ्यास एवं प्रभावी मार्गदर्शन प्राप्त होगा। इससे न केवल विद्यार्थियों का शैक्षणिक स्तर सुदृढ़ होगा, बल्कि उनमें आत्मविश्वास, अनुशासन एवं लक्ष्य के प्रति स्पष्टता भी विकसित होगी।
इसी क्रम में विद्यार्थियों एवं अभिभावकों को इस विशेष शैक्षणिक योजना की विस्तृत जानकारी प्रदान करने हेतु दिनांक 31 जनवरी को प्रातः 11 बजे, दिल्ली स्कूल ऑफ एक्सीलेंस परिसर में एक विशेष शिक्षक-संगोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है। इस संगोष्ठी में सभी विषय-विशेषज्ञ शिक्षकगण उपस्थित रहेंगे, जो अभिभावकों एवं विद्यार्थियों से प्रत्यक्ष संवाद कर
👉 JEE एवं NEET की तैयारी की रूपरेखा,
👉 अध्ययन पद्धति,
👉 समय-प्रबंधन रणनीति,
👉 परीक्षा पैटर्न एवं करियर मार्गदर्शन
पर विस्तार से जानकारी साझा करेंगे।
विद्यालय प्रशासन ने सभी अभिभावकों से अपील की है कि वे इस महत्वपूर्ण संगोष्ठी में अपनी गरिमामयी उपस्थिति दर्ज कराकर अपने बच्चों के शैक्षणिक एवं करियर निर्माण में सक्रिय सहभागिता निभाएँ।
दिल्ली स्कूल ऑफ एक्सीलेंस सदैव विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा एवं उत्कृष्ट परिणामों हेतु प्रतिबद्ध रहा है और यह नई पहल उसी दिशा में एक महत्वपूर्ण एवं दूरदर्शी कदम मानी जा रही है।


Post a Comment