24 C
en

कुआनो नदी में नाव पलटने से दो महिलाएं लापता,तलाश जारी

अजमत अली बस्ती: लालगंज थाना क्षेत्र के बन्नी बाबू और भितिहा के बीच स्थित कुआनो नदी में सुबह नाव पलटने से दो लोगों की डूबने से मौत हो गई। नाव में एक पुरुष और 4 महिला सहित पांच लोग सवार थे जो बानपुर की तरफ से भितिहा की तरफ कुआनो नदी पार करके सरसों काटने आ रहे थे। लालगंज थाना क्षेत्र के बानपुर निवासी कलावती पत्नी परशुराम 50 वर्ष, झिनकाई पत्नी दसरथ 40 वर्ष, मेनका पत्नी बेचन 45 वर्ष, सुदामा पुत्र संतराम 40 वर्ष, सुंदरी पत्नी श्याम सुंदर 35 वर्ष गुरुवार सुबह लगभग 9 बजे बन्नी बाबू से भितिहा नाव पर सवार होकर कुआनो नदी पार करके सरसों काटने जा रही थी जैसे ही नाव नदी के बीच में पहुंची अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई। नाव में सवार झिनकायी, मेनका और सुदामा किसी तरह तैरकर नदी से सुरक्षित बाहर निकल गए लेकिन कलावती और सुंदरी डूब गई स्थानीय गोताखोरों की मदद से लालगंज थाना अध्यक्ष उमाशंकर त्रिपाठी ने सुंदरी पत्नी श्याम सुंदर की लाश बरामद कर ली है जबकि कलावती पत्नी परशुराम की तलाश जारी है। मौके पर नायब तहसीलदार प्रियंका त्रिपाठी, क्षेत्राधिकारी रुधौली आलोक प्रसाद, थानाध्यक्ष लालगंज उमाशंकर त्रिपाठी मय हमराहियों के साथ घटनास्थल पर मौजूद हैं। स्थनीय लोगो की भीड़ भी इकट्ठा हो गयी है।
Older Posts
Newer Posts

Post a Comment