24 C
en

खंड विकास अधिकारी को ग्रामीणों ने दिया ज्ञापन मानक विहीन कार्य करने का लगाया आरोप



महमूद आलम 

महराजगंज/ विकास खण्ड  मिठौरा अंतर्गत ग्राम पंचायत बसवार मे डढ़िया पोखरी के सुंदरीकरण में मानक की धज्जियाँ उड़ाने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। ग्रामीणों ने खण्ड विकास अधिकारी से इस कार्य में सरकारी धन के दुरूपयोग करने पर निष्पक्ष जाँच कर आवश्यक कार्यवाही की माँग किये हैं।

      ग्राम बसवार निवासी  राम सेवक गुप्ता ने खण्ड विकास अधिकारी मिठौरा को दिए तहरीर में आरोप लगाया है कि ग्राम पंचायत बसवार में मनरेगा के तहत डढ़िया पोखरी के सुंदरीकरण और घाट निर्माण कार्य  में मानक की धज्जियाँ उड़ायी जा रही है। कार्य प्रारम्भ की तिथि 18 फरवरी और समाप्ति की तिथि 3 मार्च तक था। परंतु कार्य 28 मार्च को शुरू किया गया।जिस में मानक विहीन कार्य कराते हुए सिर्फ खानापूर्ति करते हुए सरकारी धन का दुरूपयोग किया गया है।जिस से गुणवता विहीन  कार्य से एक तरफ सरकारी धन का दुरूपयोग किया गया  है ।वही  दूसरी तरफ कार्य  को मानक के हिसाब से न करने पर जल्दी ही अस्तित्व विहीन होने का खतरा है। इस सम्बन्ध में राम सेवक गुप्ता ने खण्ड विकास अधिकारी से ग्रामीणों के हित को देखते हुए  सरकारी धन के दुरूपयोग करने पर इस कार्य की  निष्पक्ष जाँच कर आवश्यक कार्यवाही की माँग किये है।

Older Posts
Newer Posts

Post a Comment