थाना बृजमनगंज पुलिस ने 05 अदद चोरी के स्मार्ट फोन के साथ शातिर चोर को किया गिरफ्तार
महमूद आलम
बृजमनगंज: जनपद में अपराध व अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण लगाने हेतु पुलिस अधीक्षक महराजगंज डॉ0 कौस्तुभ द्वारा चलाये जा रहे अभियान के क्रम में प्रभारी निरीक्षक बृजमनगंज के नेतृत्व में थाना बृजमनगंज पुलिस टीम द्वारा आज दिनांक 15.05.2022 को तेलिया मोड़ के पास से अभियुक्त सतीश पटेल पुत्र लालमन पटेल नि0 ग्राम दुर्गापुर थाना बृजमनगंज जनपद महराजगंज को मुखबिर खास की सूचना पर गिरफ्तार किया गया जिसके पास से 05 अदद चोरी के स्मार्ट फोन बरामद हुए जिसकी कीमत करीब 50,000 रू0 है । अभियुक्त द्वारा लेहड़ा मन्दिर पर आने वाले श्रध्दालुओं व आस पास के दुकानदारों के स्मार्ट फोन चोरी कर उन्हे कम कीमत पर बेच दिया जाता था । बरामदगी के आधार पर पूर्व में पंजीकृत मु0अ0सं0 73/2022 धारा 379 भादवि बनाम अज्ञात का सफल अनावरण किया गया । बरामदगी के आधार पर मु0अ0सं0 74/22 धारा 411/414 भादवि बनाम सतीश उपरोक्त पंजीकृत कर अभियुक्त का चालान मा0 न्यायालय किया गया ।
*नाम पता अभियुक्त -* 1. सतीश पटेल पुत्र लालमन पटेल नि0 ग्राम दुर्गापुर थाना बृजमनगंज जनपद महराजगंज ।
*बरामदगी बिवरण–* 05 अदद स्मार्ट फोन कीमत करीब 50,000 /- रु0
*गिरफ्तार करने वाली टीम का विवरण-*
1.प्र0नि0 चन्द्रहास मिश्र थाना बृजमनगंज जनपद महराजगंज
2.उ0नि0 दिनेश कुमार पाण्डेय थाना बृजमनगंज जनपद महराजगंज
3.का0 सुजीत कुमार थाना बृजमनगंज जनपद महराजगंज
4.का0 इम्तियाज थाना बृजमनगंज जनपद महराजगंज
Post a Comment