24 C
en

शिक्षकों को कैशलेस चिकित्सा दिए जाने पर उत्तर प्रदेशीय शिक्षक संगठन ने जताया आभार


बस्ती: यूपी सरकार द्वारा राज्य कर्मचारियों एवं पेंशनर्स के लिए कैशलेस चिकित्सा योजना का शुभारंभ किया गया है। योजना का नाम पंडित दीनदयाल उपाध्याय राज्य कर्मचारी कैशलैस चिकित्सा योजना है। इससे प्रदेश में लगभग 30 लाख कर्मचारी लाभान्वित होंगे। इस योजना के माध्यम से राज्य के कर्मचारियों और पेंशनर्स को निजी अस्पतालों में कैशलेस इलाज की सुविधा मिल सकेगी।


शिक्षक संगठनों ने जताई खुशी 



कैशलेस चिकित्सा दिए जाने पर उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ बस्ती  जनपद के जिलाध्यक्ष उदय शंकर शुक्ला व जनपदीय मंत्री राघवेंद्र प्रताप सिंह, जिला उपाध्यक्ष सूर्य प्रकाश शुक्ला सहित संगठन के सभी पदाधिकारियों ने वर्तमान प्रदेश सरकार के लिए गए फैसले की सराहना की है। उदय शंकर शुक्ला ने कहा कि आज शिक्षक कर्मचारियों के लिए प्रदेश सरकार ने कैशलेस चिकित्सा की जो बात लागू की है वह शिक्षक परिवार के लिए बहुत ही लाभदाई साबित होगी।  इसके लिए जनपद इकाई बस्ती ने प्रदेश सरकार के  मुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री संदीप सिंह को बधाई व धन्यवाद ज्ञापित किया है। 



जानिए कितने तक का होगा ईलाज



उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा पंडित दीनदयाल उपाध्याय राज्य कर्मचारी कैशलेस चिकित्सा  योजना के माध्यम से राज्य कर्मचारियों एवं पेंशनर्स को ₹500000 तक के कैशलेस उपचार की सुविधा मुहैया कराई जाएगी। इस योजना को लागू करने के लिए शासनादेश उत्तर प्रदेश सरकार ने 7 जनवरी 2022 को जारी किया था। इसके अलावा इस योजना को लागू करने का आदेश उत्तर प्रदेश शासन के अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद की ओर से जारी कर दिया गया है। इस योजना के माध्यम से राज्य कर्मचारियों, पेंशनर एवं उनके परिवार के नागरिकों को कैशलेस उपचार की सुविधा प्रदान की जाएगी।

Older Posts
Newer Posts

Post a Comment