
महमूद आलम महराजगंज: उ प्र मदरसा शिक्षा परिषद लखनऊ द्वारा संचालित परीक्षा वर्ष 2022 की सेकेंडरी (मुंशी / मौलवी), सीनियर सेकेंडरी (आलिम), कामिल एवं फाजिल की परीक्षाएं जनपद के कुल 12 परीक्षा केन्द्रों पर 14 मई से प्रराम्भ हुई हैं। जिसमें 4264 छात्र छात्राओं ने आवेदन किया है, जिसके सापेक्ष आज दिन शनिवार को प्रथम पाली की परीक्षा में 1684 छात्र छात्राएं उपस्थित हुए एवं 748 छात्र/छात्राएं अनुपस्थित रहे हैं एवं द्वितीय पाली 1644 छात्र /छात्राएं उपस्थित हुए एवं 188 छात्र छात्राएं अनुपस्थित रहे हैं। प्रथम पाली 08:00 बजे से 11:00 बजे तक एवं द्वितीय पाली 02:00 बजे से 05:00 बजे) तक परीक्षा सम्पन्न हो रही है । जनपद के निर्धारित 12 परीक्षा केन्द्रों पर प्रभावी सकुशल नकलविहीन, सुचितापूर्ण संचालन ढंग से परीक्षा केन्द्रों का प्रभावी पर्यवेक्षण किये जाने हेतु चार जोनल मजिस्ट्रेट, सात सेक्टर मजिस्ट्रेट, पॉच सचल दल का गठन किया गया है। सचल दल द्वारा दोनों पालियों में 08 परीक्षा केन्द्रों का भ्रमण किया गया जबकि सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं जोनल मजिस्ट्रेट द्वारा 04 परीक्षा केन्द्रों का भ्रमण किया गया यह परीक्षा आज दिन सानिवार को दिनांक 14 मई से प्रारम्भ होकर दिनांक 23 मई को सम्पन्न होगी ।
Post a Comment