24 C
en

झिनकी देवी पीजी कॉलेज में 236 छात्र-छात्राओं को बांटे गए स्मार्ट फोन



महमूद आलम 

पुरन्दरपुर/ महराजगंज/ आनंद नगर के झिनकी देवी पीजी कालेज में प्रदेश सरकार की योजना के तहत छात्र-छात्राओं को 236 स्मार्ट फोन वितरित किया गया। फोन पाकर छात्र-छात्राओं में खासा उत्साह देखा गया। वहीं, वक्ताओं ने छात्र-छात्राओं से उक्त फोन के माध्यम से ज्ञान अर्जन करने का आह्वान किया। कालेज परिसर में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्पांजलि व दीप प्रज्ज्वलित कर मुख्य अतिथि राजेश जायसवाल नगर पंचायत अध्यक्ष आनंद नगर ने किया । उसके बाद छात्राओं ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत किया। मुख्य अतिथि राजेश जायसवाल आनंद नगर ने कहा कि छात्र-छात्राएं देश के भविष्य के निर्माता हैं। जिसका प्रारंभ अच्छे संस्कार और शिक्षा से होता है। प्रदेश सरकार ने छात्र -छात्राओं के अध्ययन को सुगम बनाने के लिए यह कदम उठाया है।  छात्रों को आधुनिक शिक्षा से जोड़ने के लिए सरकार द्वारा न:शुल्क स्मार्टफोन प्रदान किए गए हैं। इंटरनेट और गूगल  हमारे प्रश्नों के हल को ढूंढ़ने का आसान तरीका है। आज के दौर में आधुनिकरण बहुत तेजी से हो रहा है। शिक्षा प्रदान करने के तरीके भी समय के साथ आधुनिक होते जा रहे हैं। आज के दौर में शिक्षा इंटरनेट के माध्यम से प्रदान की जाने लगी है। लेकिन आज भी कई छात्र ऐसे हैं जो अपनी आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण टैबलेट या स्मार्टफोन खरीदने में सक्षम नहीं है। ऐसे सभी छात्रों के लिए प्रदेश सरकार के द्वारा यूपी  में फ्री टैबलेट स्मार्टफोन योजना लाभकारी सिद्ध होगा। हमारी सरकार ने प्रण लिया है इस योजना के माध्यम से प्रदेश के छात्रों को टेबलेट या फिर स्मार्टफोन मुफ्त में मुहैया कराए जाएंगे। कालेज के प्राचार्य अभिमन्यु शर्मा ने छात्र- छात्राओं  से आह्वान किया कि स्मार्टफोन का सदुपयोग कर अपनी शिक्षा को बेहतर बनाएं।  इस अवसर पर कालेज के      छात्र-छात्राओं को 236 स्मार्ट फोन वितरित किए गए। कालेज के प्रबंधक डा0 फूलचंद यादव ने आगंतुक अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया। संचालन नोडल अधिकारी दीपक ने किया।इस अवसर पर पीजी कॉलेज के प्रबंधक डॉ फूलचंद यादव, प्राचार्य अभिमन्यु शर्मा, नोडल अधिकारी दीपक, संजय कुमार, राजेश कुमार, रहमान, बबिता, ज्योति रावत एवं शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद रहीं।

Older Posts
Newer Posts

Post a Comment