24 C
en

मिशन शक्ति अभियान के तहत स्कूलो,कॉलेजों में जा रहे “पिंक लेटर बॉक्स”


 

महमूद आलम

महाराजगंज: पुलिस अधीक्षक महराजगंज डॉ0 कौस्तुभ के निर्देशन में जनपद में महिला सशक्तिकरण, नारी सम्मान व स्वाभिमान को गति देने के लिए शासन द्वारा चलाये जा रहे “मिशन शक्ति” अभियान के तहत जनपद के थानों में संचालित मिशन शक्ति टीम/एन्टी रोमियों टीमों द्वारा जनपद के स्कूलो, कॉलेजों में छात्राओं/महिलाओं  को होने वाली दिक्कतों,परेशानियों के गोपनीय शिकायत के लिए “पिंक लेटर बॉक्स” लगाये जा रहे है । 

इसी क्रम में आज दिनांक 14.05.2022 को थाना बरगदवां एण्टी रोमियों टीम/मिशन शक्ति टीम द्वारा थाना क्षेत्र बरगदवां में स्थित मुंदर प्रसाद इंटर कॉलेज बरगदवां में “पिंक लेटर बॉक्स” लगाकर छात्राओं/महिलाओं से अपनी शिकायत को गोपनीय तरीके से पुलिस तक पहुंचाने व गंभीर समस्याओं से प्रभावी ढंग से निपटने के लिए प्रोत्साहित किया गया ।

Older Posts
Newer Posts

Post a Comment