24 C
en

पीड़ित पत्रकार ने डीएम से लगाई न्याय की गुहार, डीएम ने दिया न्याय भरोसा


 कुदरहा,बस्ती अजमत अली: लालगंज थाना क्षेत्र के पुलिस चौकी कुदरहा में खबर कवरेज करने गए पत्रकार को पुलिस के शह पर दबंगों ने लात घूसा और पुलिस के डंडों से पीट कर लहूलुहान कर दिया। पत्रकार ने किसी तरह भाग कर अपनी जान बचाई। थाना दिवस में लालगंज थाने पर पहुंची जिलाधिकारी से पत्रकार  फरियाद कर दबंगों के ऊपर कार्यवाही करने का मांग किया।

 शनिवार को थाना दिवस के अवसर पर लालगंज थाने पर पीड़ितों का फरियाद सुनने पहुंची जिला अधिकारी सौम्या अग्रवाल को राजेश शुक्ल पुत्र बलराम शुक्ल निवासी बघाड़ी थाना  मुंडेरवा ने लिखित शिकायती पत्र देकर अवगत कराया कि शुक्रवार को सूचना मिली की पुलिस चौकी कुदरहा की दो पुलिस मटियरिया गांव के अज्ञात कुछ लोगों को गाली गुप्ता व घसीटते हुए अर्धनग्न अवस्था में पुलिस चौकी पर बैठायी है।आरोपियों को कपड़ा पहनने तक का मौका पुलिस ने नहीं दिया तो प्रार्थी कवरेज हेतु पुलिस चौकी कुदरहा पहुंचा तो घटना सत्य पाया। फोटो कवरेज करते समय पुलिस चौकी पर अज्ञात अभियुक्त द्वारा मोबाइल छीन लिया गया तथा वहां के पुलिस बल के सह पर करीब 15 लोगों के द्वारा लात घूसा जूता चप्पल पुलिस के डंडे द्वारा जमकर पिटाई किया गया दबंगों ने पुलिस चौकी की कुर्सी से भी मारा जिसमें कई कुर्सियां टूट गई। आरोपी महेंद्र, नागेंद्र, जितेंद्र पुत्रगण हरीनाथ, केदारनाथ, तुलसीराम, सुभाष, परमेश्वर, पुत्रगण बैजनाथ, इंद्रसेन पुत्र परमेश्वर चंद्रसेन पुत्र केदार नाथ के अलावा चार लोग अज्ञात ने जमकर पिटाई किया । राजेश शुक्ल ने आरोप लगाया कि पुलिस ने भी लाठी डंडे से मारा पीटा है। जिसकी वजह से गंभीर चोटें आई हैं जानकारी होने पर चौकी प्रभारी कुदरहा ने बीच-बचाव कर जान बचाया और दबंगों द्वारा पत्रकार की मोबाइल तोड़ दिया गया कपड़ा फाड़ दिया। ऐसी स्थिति में दबंगों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर वैधानिक कार्रवाई करने की मांग किया।

Older Posts
Newer Posts

Post a Comment