24 C
en

सेल्हरा घाट पुल के पास कुआनो नदी में पुरुष का शव तैरता दिखा शव


 कुदरहा,बस्ती अज़मत अली: लालगंज थाना अंतर्गत सेल्हरा घाट पुल के पास कुआनो नदी में लगभग 48 वर्षीय एक अज्ञात पुरुष का शव तैरता दिखा तो क्षेत्र में हड़कम्प मच गया। चौकीदार की सूचना पर पहुंचे कुदरहा चौकी इंचार्ज कुदरहा सुरेश कुमार ने शव को नदी से बाहर निकलवा कर कब्जे में ले लिया। मौजूद क्षेत्र के लोगों से लाश की शिनाख्त करवाया गया लेकिन मृतक का शिनाख्त नहीं हो सका। लाश का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।


         गुरुवार  को लगभग तीन बजे सेल्हरा घाट के पास कुआनो नदी में मछली मारने गए कुछ मछुआरों को एक अज्ञात 48 वर्षीय व्यक्ति का लाश उतराता दिखाई पड़ा। मछुआरों ने शोर मचाया तो क्षेत्र के आसपास के लोग इकट्ठा हो गए।लाश मिलने की सूचना से क्षेत्र में सनसनी फैल गया। सेल्हरा गांव के चौकीदार मुसाफिर पुत्र राम सुमेर ने चौकी इंचार्ज कुदरहा सुरेश कुमार को लाश मिलने की सूचना दिया। सूचना मिलते ही चौकी इंचार्ज कुदरहा हमराहीयों के साथ घटनास्थल पहुंचे और लाश को कुआनो नदी से बाहर निकलवाया। लाश लगभग कई दिन पुराना बताया जा रहा है जिससे लाश से दुर्गन्ध उठ रहा था। मृतक के शरीर पर हाफ सफेद टी शर्ट और धारी दार कक्षा पहने हुए था। पुलिस ने मौजूद आसपास के लोगों से  मृतक की शिनाख्त के लिए पूछताछ किया । लेकिन मृतक का शिनाख्त नहीं हो सका। लालगंज पुलिस ने शव का पंचनामा बनवाकर शव को पीएम के लिए भेज दिया ।

Older Posts
Newer Posts

Post a Comment