24 C
en

रामलीला मैदान को पार्क में तब्दील किए जाने पर युवा नेता शशि भूषण अग्रहरि ने सीएम को लिखा पत्र


 रामलीला मैदान को पार्क में तब्दील किए जाने पर युवा नेता शशि भूषण अग्रहरि ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर, महत्व को प्रकाश डालते हुए प्रशासन पर ऐतिहासिक मैदान का अस्तित्व खत्म करने का आरोप लगाया।


महराजगंज 


 पूर्व विधानसभा फरेंदा प्रत्याशी युवा नेता शशि भूषण अग्रहरी ने आज दिन बृहस्पतिवार को मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश को पत्र लिखकर बताया कि तत्कालीन उपजिलाधिकारी फरेंदा ने अपने पद का दुरुपयोग करते हुए मनमाने ढंग से रामलीला पड़ाव को पार्क  मे तब्दील करने का कार्य कर रहे हैं , जिससे सैकड़ों सालों से चल रहे हिंदू धर्म की आस्था के रूप में पहचान बनाए बृजमनगंज का रामलीला स्थल  खत्म करने का प्रयास कर रहे हैं। जो काफी निंदनीय है और लोगों के अंदर आक्रोश भी व्याप्त है।

युवा नेता शशि भूषण अग्रहरी ने मुख्यमंत्री के पत्र में जिलाधिकारी और उप जिलाधिकारी फरेंदा पर आरोप लगाते हुए कहा कि

जिला अधिकारी महाराजगंज ,उप जिला अधिकारी फरेंदा द्वारा नगर  पंचायत बृजमनगंज में स्थित ऐतिहासिक रामलीला मैदान पर अपने अधिकारों का दुरुपयोग करते हुए जबरजस्ती पार्क का निर्माण करवा कर  रामलीला मैदान का अस्तित्व स्तित्व खत्म करने के प्रयास में एवं सरकारी धन के दुरुपयोग के उपयोग को रोकने के संबंध में नगर पंचायत बृजमनगंज में गाटा  संख्या 1943 रकबा 0.389 हेक्टेयर में विगत सैकड़ों  वर्षों से रामलीला मेला का आयोजन होता रहा है जो कस्बा बृजमनगंज की एक पहचान है।उक्त ऐतिहासिक व धार्मिक स्थल पर  जिलाधिकारी ,उप जिला अधिकारी फरेंदा द्वारा मनमानी तरीके से उक्त स्थान के महत्व को नजरअंदाज करते हुए पार्क का निर्माण करा रहे हैं जो आम जनमानस में एक आक्रोश का कारण बन रहा है। 

उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से निवेदन करते हुए कहा कि  उक्त स्थल के ऐतिहासिक एवं धार्मिक महत्व को देखते हुए तत्काल पार्क का निर्माण कार्य रोकवा दिया जाए जिससे आम हिंदूजनमानस को भाजपा  सरकार पर विश्वास कायम रहे।

Older Posts
Newer Posts

Post a Comment