24 C
en

अनिश्चतकालीन धरना 20 से


 

बस्ती। बस्ती सदर विकास खण्ड के ग्राम पंचायत बक्सर के नागरिक ग्राम पंचायत में कराये गये विकास कार्यो में भ्रष्टाचार, बंदरबांट किये जाने आदि की मांग को लेकर  जिलाधिकारी कार्यालय के समक्ष गत 25 जनवरी को धरना दिया था। अधिकारियों के आश्वासन पर धरना समाप्त हो गया किन्तु कोई समाधान नहीं निकला। यह जानकारी देते हुये बक्सर निवासी रामफल ने बताया कि समस्याओं के समाधान के लिये नये सिरे से 20 फरवरी से शास्त्री चौक के समक्ष अनिश्चितकालीन धरना दिया जायेगा। जब तक मांगे पूरी नहीं हो जाती धरना जारी रहेगा।
बक्सर निवासी रामफल ने बताया कि सम्बंधित अधिकारियों को अनिश्चितकालीन धरने की जानकारी दे दी गई है। बताया कि  मुख्यमंत्री को विन्दुवार 19 सूत्रीय ज्ञापन देकर नागरिकों ने मांग किया है कि विकास कार्यो का भौतिक सत्यापन कराकर दोषी ग्राम प्रधान और सचिव के विरूद्ध कार्रवाई के साथ ही धन की रिकबरी भी कराया जाय। अभी तक इस प्रकरण में कोई पहल न होने से ग्रामीण पुनः धरना देने को बाध्य है। 
Older Posts
Newer Posts

Post a Comment