24 C
en

धर्म नगरी अयोध्या में बनेगा सीएम योगी आदित्यनाथ का भव्य मंदिर, 24 फरवरी को होगा भूमिपूजन


 दीपक श्रीवास्तव

यूपी: रामनगरी अयोध्या तो वैसे मठ और मंदिरों के नाम से जानी जाती है। लेकिन अब मठ और मंदिरों के साथ-साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मंदिर के नाम से भी जानी जाएगी।



 और अब उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की कर्मस्थली अयोध्या में श्री योगी मंदिर बनने जा रहा है। यह मंदिर योगी के प्रचारक प्रभाकर मौर्या मंदिर का निर्माण कार्य कराने जा रहे हैं। मंदिर का भूमि पूजन 24 फरवरी को किया जाएगा। मंदिर का भूमि पूजन रामलला के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास करेंगे।और इसके साथी हनुमानगढ़ी के पुजारी राजू दास और अयोध्या के कई वरिष्ठ संत शामिल होंगे।श्री रामलला के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास बताते है कि ये आस्था है और प्रभाकर मौर्य सीएम योगी के परम भक्त हैं जो उनका भव्य मंदिर बनवाने जा रहे हैं. उन्होंने भूमि पूजन के लिए हमें आमंत्रित किया है।दरअसल यह मंदिर 101 फीट ऊंचा होगा और मंदिर की जो लंबाई और चौड़ाई होगी वह 50 ×50 की होगी। इस मंदिर की जो लागत होगी वह लगभग 4 करोड़ होगी। अब सवाल है कि इतना पैसा आएगा कहां से जिसको लेकर भी प्रभाकर मौर्या ने साफ कर दिया है कि यह पैसा अपने यूट्यूब चैनल से और कई मुस्लिम संगठन के लोग सहयोग कर रहे हैं।बता दे कि अयोध्या के कल्याण भदरसा गांव के मजरे मौर्य के पुरवा में श्री योगी मंदिर बनने जा रहा ह।मंदिर बनाने के लिए 24 फरवरी को भूमि पूजन किया जाएगा।भूमि पूजन के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भी आमंत्रण पत्र भेजा गया है. साथ ही अयोध्या के कई वरिष्ठ संतों को भूमि पूजन में शामिल होने के लिए आमंत्रण पत्र दिया गया है। इस मंदिर बनाने में लगभग 5 वर्ष का समय लगेगा।

Older Posts
Newer Posts

Post a Comment