24 C
en

रंग लायी पहलः पचवस में फिर से शुरू होगा बस स्टाप


 

बस्ती । भारतीय जनता पार्टी के जिला मंत्री अखण्ड प्रताप सिंह की पहल पर वर्षो से बंद पड़े पचवस बस स्टाप के फिर से शुरू होने की उम्मीदें बढ गयी है। अखण्ड प्रताप सिंह ने  परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह से पचवस बस स्टाप शुरू कराये जाने का आग्रह किया था। मंगलवार को उन्होने एआरएम आयुष भटनागर को पत्र देकर मांग किया कि पचवस में बस स्टाप की सुविधा बहाल कर दी जाय। अखण्ड प्रताप सिंह बताया कि एआरएम ने अति शीघ्र पचवस में परिवहन विभाग की बसों के लिये बस स्टाप शुरू करा देने का आश्वासन दिया है।
भाजपा नेता अखण्ड प्रताप सिंह ने बताया कि लम्बे समय से पचवस बस स्टाप बंद होने से यात्रियों को आवागमन में असुविधा हो रही थी। बताया कि पचवस गांव में बड़ी संख्या में लोग सेना में हैं और उन्हें और परिजनों को भी बस स्टाप बंद होने से असुविधा थी। कहा कि इसके शुरू हो जाने से यात्रियों को परिवहन बस से आवागमन में सुविधा होगी।
Older Posts
Newer Posts

Post a Comment