पीएम आवास
बाराबंकी न्यूज
न्यूज डेस्क: यूपी के बाराबंकी जनपद में एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है। प्रधानमंत्री आवास की किस्तें मिलते ही 4 महिलाएं अपने पति को छोड़कर प्रेमियों के साथ फुर्र हो गईं। महिलाओं को पीएम शहरी आवास योजना की 50 हजार रुपए की पहली किस्त मिली थी. इस मामले में जिला नगरीय विकास अभिकरण ने नोटिस भेजा है।
पीएम आवास योजना की पहली किस्त आते ही प्रेमियों के साथ फरार हुई 4 महिलाएं, पतियों के लिए बनी आफत As soon as the first installment of PM Awas Yojana arrived, 4 women eloped with their lovers, causing trouble for their husbands
न्यूज डेस्क: यूपी के बाराबंकी जनपद में एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है। प्रधानमंत्री आवास की किस्तें मिलते ही 4 महिलाएं अपने पति को छोड़कर प्रेमियों के साथ फुर्र हो गईं। महिलाओं को पीएम शहरी आवास योजना की 50 हजार रुपए की पहली किस्त मिली थी. इस मामले में जिला नगरीय विकास अभिकरण ने नोटिस भेजा है।
नोटिस के बाद इनके पतियों ने प्रार्थना पत्र देकर कहा है कि अगली किश्त न भेजी जाय। डूडा के अधिकारियों ने बताया कि 4 महिलाओं के पतियों ने शिकायती पत्र में लिखा है कि उनके आवास योजना की अगली किस्त ना भेजी जाए, क्योंकि उनकी पत्नियाँ पहली किस्त के पैसे निकाल कर फरार हो गई है। अब यह मामला लोगों के लिए चर्चा का विषय बना हुआ है। नगर पंचायत बंकी, सिद्धौर, रामनगर व बेलहरा की चार महिला लाभार्थियों के खाते में योजना की पहली किस्त भेजी गई थी.
Via
पीएम आवास
Post a Comment