24 C
en

गांव चलो अभियान के तहत बसपा ने जियापुर में लगाई चौपाल


अम्बेडकर नगर: बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश बहन कुमारी मायावती द्वारा प्रदेश में चलाए जा रहे गांव चलो अभियान के अंतर्गत विद्युतनगर अंतर्गत ग्राम सभा फतेहपुर कन्हौडा, सेक्टर जियापुर के अंतर्गत ग्राम सभा जियापुर में चौपाल लगाकर विधानसभा अध्यक्ष सभाजीत गौतम की अध्यक्षता में संपन्न हुआ।बैठक में बतौर मुख्य अतिथि अयोध्या मंडल के जोन इंचार्ज अरविंद गौतम ने अपने विचार रखते हुए कहा कि बहुजन समाज पार्टी के सभी पदाधिकारी कार्यकर्ता मजरे मोहल्ला गांव में जाकर बसपा को मजबूत करना होगा ताकि आने वाले समय में बहुजन समाज पार्टी को देश की नंबर एक पार्टी बनाई जा सके, उन्होंने पार्टी पदाधिकारी से आव्हान किया की प्रत्येक विधानसभाओं में गांव मोहल्ले में जाकर पार्टी पदाधिकारी बहुजन समाज पार्टी के सरकार में 26,26 जन कल्याणकारी जो जनहित में चलाए गए थे उसको बताते हुए लोगों को जागरूक करने का काम करें! बहुजन समाज पार्टी का देश में पूर्ण रूप से संविधान लागू करवाना इसका मकसद है, देश में समतामूलक समाज की स्थापना हो बहुजन समाज पार्टी का प्राथमिक एजेंडा रहा है और इसके लिए बसपा का अनवरत संघर्ष जारी है। बहुजन समाज पार्टी राजनीतिक दल के साथ एक विचारधारा है और विचारधारा कभी समाप्त नहीं होती है विचारधारा को जन जन तक पहुंचाने के लिए समाज के लोगों को आगे आना होगा।उन्होंने सेक्टर कमेटी की समीक्षा करते हुए पार्टी संगठन का विस्तार भी किया।चौपाल कार्यक्रम का संचालन सेक्टर अध्यक्ष हौसिला प्रसाद ने किया। चौपाल कार्यक्रम में विधानसभा सचिव श्री अनिल गौतम जी, सेक्टर अध्यक्ष विद्युत नगर श्यामलाल शास्त्री, सेक्टर अध्यक्ष जियापुर धर्मराज , प्रधान आजाद राजभर, पूर्व प्रधान लक्ष्मी वर्मा, मोहम्मद फारुख, दिलीप कुमार मास्टर साहब, महंत गोस्वामी, भानू मौर्या, चंद्रभान विश्वकर्मा, विशाल वर्मा मोहम्मद नईम, चमन मेहंदी, श्रीमती आशा देवी, सुनीता रामदुलारी, चंद्रावती , गोविंद प्रसाद , खुशीराम सहित दर्जनों पदाधिकारी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।



Older Posts
Newer Posts

Post a Comment

 


https://www.facebook.com/share/p/1FkqBEzeX4/