24 C
en

किसान ट्रैक्टर योजना की फर्जी वेबसाइट से ठगे जा रहे किसान, विभाग ने जारी की चेतावनी


 यूपी : आजकल साइबर क्राइम काफी बढ़ गई है एक ऐसा ही मामला कृषि विभाग द्वारा चल रही योजना को लेकर सामने आया है। जिसमें एक फर्जी वेबसाइट के जरिए किसानों को ट्रैक्टर योजना का लाभ दिए जाने का लालच देकर उनसे पैसे हड़प लिए जा रहे हैं इस बारे में बस्ती मंडल कृषि उपनिदेशक ने किसानों को आगाह करते हुए कहा कि कृपया किसी भी ऐसी वेबसाइट पर लोकलुभावन विज्ञापनों के चक्कर में ना आए और किसी भी प्रकार का पैसा qr-code के जरिए ना भेजें। 

विभाग ने एडवाइजरी जारी कर किसानों से अपील की है कि समस्त उपरोक्त साइट का अवलोकन न करें ,जिसमें इस तरह का लिंक नेट पर दिख रहा है जिसमें कुछ कृषक भ्रमित हो करके इस साइट पर बुकिंग कर रहे हैं जिसमें उन्हें ट्रैक्टर देने का लालच दिया जा रहा है एक qr-code भी भेजा गया है जिस पर 5200 रुपए संबंधित संस्था द्वारा लिया जा रहा है! अपने ग्रुप के माध्यम से कृषकों को इस संबंध में अवगत कराने का कष्ट करें की कृषि विभाग द्वारा ऐसी कोई साइट नही बनाई गई है जिसमें ट्रैक्टर की बुकिंग की जा रही हो।

Older Posts
Newer Posts

Post a Comment